शराब दुकान में बेधड़क जा पहुंची शहर की कुछ साहसी युवतियां


बिलासपुर. एक माह से भी अधिक समय बाद शहर में शराब दुकानों से शराब की बिक्री शुरू होने पर जिस तरह से लोगों की भीड़ उमड़ी वह वाकई चिंताजनक है। इस भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर रख दीं। वही शराब खरीदने पहुंचे लोग उन साहसी लड़कियों को देखकर दांतो तले उंगली दबा रहे थे। जो खुद शराब दुकान में पहुंचकर शराब खरीद रही थी। बिलासपुर जैसे कस्बाई मानसिकता वाले शहर के लिए या अचरज भरी बात थी। यहां तो लड़के भी शराब पीते जरूर हैं लेकिन शराब खरीदने के नाम पर सब की हालत खराब रहती है। शराब खरीदने के लिए शराब दुकान जाने से अधिकांश लोग परहेज किया करते हैं। वही आज शहर के लिंक रोड की प्रीमियम शराब दुकान  और व्यापार विहार की शराब दुकान कुछ लड़कियां धड़ल्ले से काउंटर तक जाकर अपने लिए शराब खरीदी और निकल पड़ी। बिलासपुर में इस बात की आज जमकर चर्चा गई। लोग शराब खरीदने के लिए पहुंची युवतियों के साहस की दाद दे रहे थे। और कह रहे थे कि आज का है यह नजारा देखकर ऐसा लगने लगा है कि अपना बिलासपुर अब कस्बा नहीं रहा वरन शराब के नशे के मामले में ही सही,महानगर बनने की ओर बढ़ रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!