शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर 9 लोगों ने कर दी युवक की पिटाई, कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की निकाली बारात


बिलासपुर. कोतवाली पुलिस ने रूपयों के लिए मारपीट करने वाले9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए सभी आरोपियों की पुलिस ने बारात निकाली। कोतवाली पुलिस के अनुसार प्रार्थी आशीष सारथी अपने छोटे भाई आदर्श सारथी के साथ मोटर सायकल में शनिचरी बाजार से अपने घर वापस जा रहे थे रात्रि करीब 10:15 बजे पुत्री शाला चौक पचरीघाट केवट मोहल्ला के पास पहुंचे थे कि वह पर छोटू पटेल मिला जो शराब पीने के लिये एक हजार रूपया का मांग किया पैसा देने से मना करने पर तुझे नहीं छोडूगा कहकर वाद -विवाद करने लगा व अपने साथी दीपक केंवट, अनिल केवट, गणेश केवट, सजा केवट, विशाल केंवट, जगदीश उर्फ गोलू केंवट, महेश केवट, रोहित केवट, सूर्या रजक, पुनित केंवट, गोविंद कॅवट, बिट्टू उर्फ शनि. को बुला लिया सभी लोग शराब के लिये एक हजार रूपये छोटू पटेल को क्यो नही दे रहे हो कहकर एक राय होकर मां बहन की बुरी-बुरी गलिया देने लगे गाली देने से मना करने पर छोटू पटेल ने लोहे कि राड से बाकि सब हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे प्रार्थी का छोटा भी आदर्श सारथी बीच बचाव किया तो उसे भी हाथ मुक्का एवं लकड़ी के फट्टे से मारपीट किये है जिसे दोनो भाई के मुह, हाथ पैर में चोट लगा है मोटर सायकल को भी तोडफोड के क्षतिग्रस्त कर दिये है सभी लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे कि रिपोर्ट अपराध कमांक 44/21 धारा 294, 323, 506, 147, 148, 149. 327. 427, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली निमेश बैरेया के निदेशानुसार थाना प्रभारी शीतल सिदार ,सउनि. विजय राठौर प्रआर इन्द्रदेव यादव मनीराम सोनवानी आर. नुरूल कादीर, दीपक उपाध्याय, राजेश नारंग, गोकुल जांगडे, इमरान खान अजय साहू, अजय शर्मा, कमलेश सूर्यवंशी, के द्वारा तत्परता पूर्वक आरोपियो का पतासाजी कर 09 आरोपियो से घटना प्रयुक्त लोहे राड, लडकी का फट्टे जप्त कर आरोपियो गिरफतारी न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया मामले में 04 आरोपी राजा केवंट, गणेश केंवट, छोटू पटेल, दीपक केंवट आरोपियो की पता तलाश किया जा रहा गिरफ्तारी किया जाना शेष है।

आरोपी का नाम : 01. अनिल केवट पिता दुजराम केवट उम्र 22 साल निवासी कॅंवट पारा पचरीघधाट बिलासपुर,2. बिटटु उर्फ शनि रजक पिता संतोष रजक उम्र 19 साल निवासी केवटपारा साई मंदिर के पास बिलासपुर,3. विशाल केंवट पिता परदेशी केंवट उम्र 22 साल निवासी केंवट पारा पचरीघाट बिलासपुर,4. गोलू उर्फ जगदीश केंवट पिता रविशंकर कॅवट उम्र 25 साल निवासी पचरी घाट बिलासपुर,5. गोविंद केंवट पिता महेन्द्र केंवट उग्र 25 साल निवासी केंवट मोहल्ला पचरी घाट बिलासपुर,6. महेश केवट पिता जगबंधु केंवट उम्र 25 साल निवासी जूना बिलासपुर,7. पुनित केवट पिता लक्ष्मी प्रसाद केंवट उम्र 24 साल निवासी जूना बिलासपुर,8. रोहित केंवट पिता तीजराम केवट उम्र 22 साल निवासी केंवटपारा पचरीघाट बिलासपुर,9. सूर्या रजक पिता संजू रजक उम्र 20 साल साकिन जूना बिलासपुर।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!