शशि थरूर ने की रिपब्लिक डे परेड रद्द करने की मांग, कांग्रेस ने बयान से किया किनारा


नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) ने गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) को इस साल रद्द करने के सुझाव संबंधी शशि थरूर (Shashi Tharoor) की टिप्पणी से बुधवार को किनारा किया और कहा कि जब लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले किए जा रहे हैं, तो ऐसे समय में लोकतंत्र का उत्सव बढ़-चढ़कर मनाने की जरूरत है. दरअसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का भारत दौरा रद्द होने का हवाला देते हुए कहा था कि मुख्य अतिथि नहीं होने की स्थिति में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह को क्यों न रद्द कर दिया जाए?

थरूर ने की थी ये मांग

उन्होंने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘अब जब इस महीने बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर के कारण रद्द कर दी गई है और हमारे पास गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि नहीं है, तो ऐसे में एक कदम आगे क्यों न जाएं और जश्न को पूरी तरह से रद्द कर दें?’ पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सदस्य थरूर ने यह भी कहा कि इस बार परेड के लिए लोगों को बुलाना ‘गैरजिम्मेदाराना’ होगा.

कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला
थरूर की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने कहा, ‘जहां तक पार्टी का सवाल है तो उसका यह विश्वास और मानना है कि चाहे स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस हो, दोनों हमारे लोकतांत्रिक और संवैधानिक त्योहार हैं.’

बढ़-चढ़कर मनाएं ये उत्सव
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर जिस तरह से लगातार हमले करके उन्हें कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, ऐसे समय में कांग्रेस महसूस करती है कि इस तरह के उत्सवों को और बढ़-चढ़कर मनाते हुए, इनपर विश्वास जताते हुए हमें ये सुनिश्चित करना है और शपथ लेना है कि हम कतई अपने संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर नहीं होने देंगे.’

इस कारण ब्रिटिश PM ने रद्द की भारत यात्रा
ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने अपने देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए स्वरूप (स्ट्रेन) से पैदा हुए संकट के बढ़ने के चलते 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए भारत की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि जॉनसन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बात कर अपना दौरा रद्द करने के लिए खेद प्रकट किया. जॉनसन को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!