शहनाज गिल के पिता का बड़ा आरोप, मेरी बेटी को कैटरीना कैफ नहीं, राखी सावंत बना रहे हैं
नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) शो खत्म हो गया है, लेकिन इससे जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे. अब शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill) से जुड़ा एक नया विवाद सामने आ रहा है. शहनाज को बिग बॉस में रहने के दौरान ही वेडिंग रियलिटी शो मिल गया जिसका टाइटल है, ‘मुझसे शादी करोगी’. इसका प्रोमो भी जारी हो चुका है. अब शहनाज के पिता संतोष सिंह सुख कह रहे हैं कि वह इस शो को प्रसारित नहीं होने देंगे.
शहनाज के पिता ने कहा कि यह शो बिग बॉस का ही अगला भाग है. ये उनकी बेटी के करियर को प्रभावित कर सकता है. वह इस शो को बंद कराने के लिए बात करेंगे. उन्होंने इसके लिए नेताओं से मदद लेने की भी बात की है. यह शो शादी पर आधारित है और अगर बेटी को इस शो के लिए मजबूर किया गया तो मैं नेताओं की मदद लूंगा. इस शो के जरिए ये लोग मेरी बेटी को कैटरीना कैफ की जगह राखी सावंत बनाने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल, राखी सावंत का भी एक शो आया था, जिसमें उनका स्वंयवर रचाया गया था. यह शो काफी हिट हुआ था. शहनाज के पिता बोले- यह जान-बूझकर किया गया है, क्योंकि वो लोग जानते हैं कि मेरी बेटी के फैंस बहुत हैं. ये लोग मेरी बेटी को पागल बना रहे हैं. बता दें कि सलमान खान खुद शहनाज गिल को पंजाब की कैटरीना कैफ कहकर पुकारते थे.
वैसे, शो खत्म होने के बाद से ही ऐसी खबरें की शहनाज गिल इस शो की विनर न बनकर भी जीत गई हैं. इस शो में आने से पहले शहनाज गिल को कोई नहीं जानता था. इस शो ने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया. उनके लिए कह सकते हैं कि हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं. शहनाज ने कभी रोकर तो कभी हंसकर लोगों को अपना दीवाना बना लिया. बिग बॉस ने भी कई बार कहा है कि जब भी शहनाज आती हैं तो लोगों के चेहरे पर स्माइल आ जाती है.
खबरें तो ये भी हैं कि उनकी पॉपुलेरिटी को देखते हुए ‘कपिल शर्मा शो’ के प्रोड्यूसर सलमान खान ने शहनाज को इस शो में काम करने का ऑफर भी दिया है. ये दोनों शो उनका ‘खजाना’ भरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. वैसे ‘बिग बॉस 13’ की बात करें तो शहनाज गिल इस शो में सिद्धार्थ संग दोस्ती को लेकर भी चर्चा में रहीं. इसलिए उन्हें शहनाज की जगह ‘सिडनाज’ कहकर भी पुकारा गया. दोनों की दोस्ती लोगों को इतनी पसंद आई कि उनकी शादी की चर्चाएं भी जोरों पर हैं. सिद्धार्थ और शहनाज शादी करते हैं या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.