शहर कांग्रेस ने जिला अस्पताल एवं सिम्स में कोविड-19 की व्यस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर नियुक्त करने की मांग की
बिलासपुर. जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ने महिला पॉजिटिव तथा गर्भवती महिलाओं के लिए अलग वार्ड में रखने बिलासपुर कलेक्टर को पत्र लिखा है. वही जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर शहर ने सिम्स और जिला अस्पताल की अव्यवस्था को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी को वहां का प्रभारी बनाने की मांग की है। उन्होंने ने कहा कि प्रतिदिन आ रही शिकायतों से जनता के बीच अस्पताल की विश्वसनीयता कम हो रही है। यह मांग पत्र प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा पांडे, प्रदेश सचिव महेश दुबे द्वारा कलेक्टर की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर सिटी मजिस्ट्रेट अंशिका पांडे एवं एसडीएम देवेंद्र पटेल को सौंपा गया। वही प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए एक अतिरिक्त सैंपल कलेक्शन सेंटर बिलासपुर शहर में प्रारंभ करने कि मांग की गई है।