शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा मनाया गया क्रिसमस त्योहार


बिलासपुर. हर साल के तरह इस साल भी सीक्रेट सांता का आयोजन किया गया । राजकिशोर नगर के स्मृति सोर्ट्स ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । बच्चों को नए जैकेट, कम्बल और खाने-पीने के चीज़ वितरण किये गए। डांस और सांता क्लॉज़ विशेष आकर्षण रहे। ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा ने कहा कि सीक्रेट सांता का आयोजन का ये तीसरा साल था खुशियों की त्योहार है और बच्चो को खुशियां बाटने से ज्यादा अच्छा इस दिन और क्या हो सकता था ।


कदम अ स्टेप फॉरवर्ड की संस्थापक आंचल जैन का कहना है कि क्रिसमस इंसानियत का त्योहार है और हर धर्म इसे मिल जुल के मनाये । कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर के संस्थाओं ने मिल के किया, जिसमें मुख्य रूप से ख़्वाब वेलफेयर फाउंडेशन, कदम अ स्टेप फॉरवर्ड, हेल्पिंग हैंड्स बिलासपुर, डिवाइन ह्यूमैनिटी, स्मृति स्पोर्ट्स सोसाइटी और जम्मू कश्मीर की एक संस्था वन लाइफ इनफिनिट हैप्पीनेस का योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!