शहर के कोतवाली थाना को छोड़ बाकी थानों में आईपीएल मैच में नहीं लग रहा सट्टा..?

बिलासपुर. जिले में आईपीएल मैच में सटोरियों द्वारा बड़े पैमाने पर सट्टा खिलाया जा रहा है। शहर के कई थानों में सटोरिये सक्रिय हैं जो आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे है।लेकिन सिर्फ कोतवाली थाना क्षेत्र में ही 2 दिनों में 4 सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।वही बाकी थाना क्षेत्र में लगता है आईपीएल मैच में सट्टा नही लग रहा है। सिटी कोतवाली पुलिस ने तो खाता खोल दिया है। लेकिन बाकि थाना क्षेत्र से सटोरिए नही पकड़े जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। क्या थाना प्रभारी व स्टॉफ को यह नही मालूम कि उनके थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच में सट्टा खिलाया जा रहा होगा। या फिर अन्य थाना प्रभारी को ऐसा लग रहा है कि उनके थाना क्षेत्र में कोई भी आईपीएल मैच में सट्टा नही खिला रहा है? शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी कई सटोरिये है जो हर सीजन में आईपीएल में लाखों का सट्टा खिलाते है।वही सरकंडा, तारबाहर, सहित अन्य थानों से पूर्व में भी कई पकड़े गए हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के द्वारा लगातार आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा था ।जिस पर कोतवाली सीएसपी निमेंश बरैया व कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान नजर बनाये हुए थे ।जहां 23 सितंबर की रात मुंबई इंडियंस एवं कोलकाता नाईट राइडर्स के मध्य किकेट मैच खेला जा रहा था। सुचना मिलने पर जूना बिलासपुर साव धर्मशाला के पास में पुष्पराज देवांगन पिता शत्रुहन देवांगन उम्र 28 साल साकिन अशोक विहार फेस- 2 थाना सरकंडा बिलासपुर के द्वारा आईपीएल किकेट सट्टा मे हार जीत का दांव लगा रहा था। जिसके पास से आईपीएल में प्रयुक्त 15 लाख की सटटा पट्टी व नगद 6500रू एवं दो नग मोबाईल और एलसीडी टीवी को जप्त कर थाना लाया गया। जहां इन पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!