शहर के बाद अब ग्रामीण सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का हो रहा उल्लंघन

बिलासपुर. लॉक डाउन को लेकर जो हाल बिलासपुर के तमाम बाजारों और विशेषकर सब्जी बाजारों का है। वही हाल  तखतपुर के सब्जी बाजार का है। हालांकि कोरोनावायरस और लॉक डाउन का दौर शुरू होने के साथ ही तखतपुर के लोगों ने वहां के सब्जी बाजार को भीड़-भाड को देखते हुए पुराने पारंपरिक जगह से हटाकर वहां के अलग-अलग कुछ स्थानों के साथ ही जेएमपी स्कूल परिसर में लगा दिया। इसमें उनका  सोच था कि स्कूल परिसर में सब्जी बाजार के लिए बहुत ज्यादा जगह मिलेगी। जिससे वहां भीड़ भाड़ या सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन नहीं हो पाएगा।   जिस भीड़ भाड़ से बचने के लिए बाजार को स्कूल परिसर में शिफ्ट किया गया था। वही भीड़ भाड़,यहां नई जगह में भी बाजार का पीछा नहीं छोड़ रही है। तखतपुर के रहने वालों को सोचना चाहिए कि आज पूरे देश में कोरोनावायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में जगह जगह इकट्ठा हो रही भीड़ ही हमारे देश  की दुखती रग बनती जा रही है। बात साफ है कि अगर हमने सब्जी बाजारों समेत सभी जगह लगने वाली भीड़ भाड़ को नहीं रोका या सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को सख्ती के साथ लागू नहीं किया। तो इसका साफ मतलब है कि हम कोरोनावायरस के जानलेवा संक्रमण को लेकर बहुत बड़े जोखिम को निमंत्रण दे रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!