शहर के विभिन्न वार्डों में जलभराव के हालात देखने निकले महापौर
बिलासपुर. सोमवार को देर शाम से देर रात तक शहर में हुई पहली झमाझम मानसूनी बारिश से नगर में कई जगह जलभराव के हालात बन गए। इनकी सूचना मिलने पर महापौर रामशरण यादव सफाई विभाग के चेयरमैन तथा निगम के जमीनी अमले को लेकर सबसे पहले नेहरू नगर गए। वहां के कुछ हिस्सों में पानी निकासी की समस्या को देखा। वहां से मगरपारा पहुंचे जहां कुछ स्थानों पर क्या समस्या गंभीर दिखाई दी। महापौर ने इन दोनों ही स्थानों पर जलभराव के हालात देखें और मुसीबतजदा नागरिकों से बात की। वहीं उन्होंने जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम अमले को आवश्यक निर्देश दिए। मगरपारा के बाद महापौर बस स्टैंड टिकरापारा और सिम्स में जलभराव की हालत देखने के लिए पहुंचे। इन सभी जगह उन्होंने समस्या ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। और पानी निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ताबड़तोड़ कार्यवाही करने का निगम अमले को निर्देश दिया।
पहली बारिश से निगम अमले को समस्या का अंदाजा लगा
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि सोमवार को देर शाम से, देर रात तक हुई बारिश के कारण शहर में जहां-जहां जलभराव हुआ। उन सभी स्थानों का उन्होंने आज सुबह ही निरीक्षण कर लिया है। वहीं निगम अमले को निर्देश दिए गए हैं कि यहां बारिश के पानी की निकासी के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। यादव ने कहा कि सोमवार की देर शाम हुई बारिश से उन्हें स्वयं और निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को इस बात का अंदाजा हो गया कि शहर में कहां-कहां जलभराव की समस्या दूर करने के लिए पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करनी पड़ेगी।