शहर में घूम रहे पशुओं के भोजन व उपचार के लिए कलेक्टर की पहल, स्वयंसेवी संस्थाओं ने हाथ बढ़ाये
बिलासपुर. बिलासपुर शहर की गलियों व सड़कों पर विचरण कर रहे घुमंतू पशुओं को लॉकडाउन के चलते इस समय भोजन सामग्री नहीं मिल पा रही है। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने इस संवेदनशील मुद्दे पर पहल की और अब जन सहयोग से उनके भोजन व उपचार की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर डॉ. अलंग के संज्ञान में यह बात लाई गई कि लॉकडाउन के कारण घुमंतू पशुओं को भी आहार उपलब्ध नहीं हो रहा है। इस पर उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उनके मार्गदर्शन पर पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. आर के सोनवाने के नेतृत्व में डॉ. आर.एम. त्रिपाठी, डॉ. तन्मय ओत्तलवार, श्री राजेन्द्र लांजेवार, श्री ओंकार प्रसाद, श्री जयंत श्रीवास्तव, श्री महेन्द्र शुक्ला, श्री नितिन महरोलिया, श्री विक्की आहूजा एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों ने आगे आकर पशुओं के भोजन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। इनके द्वारा 15 अप्रैल से लगातार आवारा कुत्ते, गौवंश व अन्य पशुओं के लिए स्वयं के स्त्रोतों से राशि एकत्र कर भोजन एवं उपचार की व्यवस्था की जा रही है। प्रथम चरण में गोल बाजार, पुराना बस स्टैंड, करबला एवं रेल्वे स्टेशन बिलासपुर के क्षेत्रों में पाये जाने वाले पशुओं को भोजन एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई । द्वितीय चरण में 16 अप्रैल को शनिचरी बाजार, मछली मार्केट, बाल्मिकी चैक, तेलीपारा रोड, करबला, पुराना बस स्टैंड, तारबाहर चैक, रेल्वे स्टेशन बिलासपुर, बुधवारी बाजार में 200 से ज्यादा पशुओं को भोजन प्रदाय किया गया एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह क्रम अनवरत जारी रखे जाने हेतु शहर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने अपना हाथ बढ़ाया है। जो संस्था या दानदाता इस कार्य में अपना सहयोग देना चाहते हों वे जिला पशु चिकित्सालय बिलासपुर में डॉ.तन्मय ओत्तलवार समन्वयक के दूरभाष क्रमांक 7999459198 एवं श्री राजेन्द्र लांजेवार दूरभाष क्रमांक 8878607002 पर संपर्क कर अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
जिला स्तरीय कृषक हेल्प लाइन सेल अब तीन मई तक कार्य करेगा : नोवेल कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के परिपेक्ष्य में कृषकों को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये स्थापित जिला स्तरीय हेल्प लाइन सेल 3 मई तक संचालित किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. संजय अलंग के आदेश पर लॉकडाउन प्रारंभ होने के पश्चात् कलेक्टोरेट के भू अभिलेख शाखा में जिला स्तरीय कृषक हेल्प लाइन प्रारंभ किया गया था, जो अब लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के कारण 3 मई तक कार्य करेगा। कृषक अपनी समस्याओं के समाधान के लिये हेल्प लाइन नंबर 07752-250084 पर फोन कर सकते हैं। हेल्प लाइन की सेवा प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक उपलब्ध रहेगी। हेल्पलाइन सेल में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में श्री बी.एल.कंवर प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा मोबाईल नंबर 9630206982, कृषि विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में श्री अनिल कौशिक सहायक संचालक कृषि बिलासपुर मोबाईल नंबर 7987152703 व उद्यान विभाग से नोडल अधिकारी के रूप में श्री रामजी चतुर्वेदी मोबाईल नंबर 9424158301, 7772939814 को नियुक्त किया गया है। हेल्प लाइन की सुविधा के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो कृषकों द्वारा प्राप्त शिकायतों व सूचनाओं को संबंधित पंजी में दर्ज करेंगे। इसकी जानकारी वे नोडल अधिकारियों को देंगे। नोडल अधिकारी विभागवार प्राप्त हो रही समस्याओं का यथासंभव निराकरण कर कृषकों को अवगत करायेंगे।