शहर में प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकालने की शुरू हुई तैयारियां
बिलासपुर. शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दू नव वर्ष दिवस पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकालने का निर्णय विराट हिन्दू समाज द्वारा लिया गया है। तिलनकगर में इस संबंध में हुई बैठक में शहर के सभी मोहल्लों से और इसी तरह हिन्दू संगठनों व सामाजिक राजनीतिक संगठनों के हिंदूवादी सनातनी प्रभु श्रीराम के भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि इस बार भी यह शोभा यात्रा हिन्दू नव वर्ष दिवस चैत्र शुक्ल प्रथमा को अर्थात 25 मार्च को निकाली जाएगी। इसके लिये सभी हिन्दू भाइयो से 25 मार्च को दोपहर 3 बजे तक पुलिस मैदान में पहुचने का आग्रह किया गया। उस दिन भगवान श्रीराम की विशाल शोभा यात्रा यहीं से शुरू होगा और लिंक रोड से होते हुए तारबाहर चौक, वहां से गांधी प्रतिमा चौक और फिर शहर के मुख्यमार्ग से जुनाबिलासपुर, जवाली पल, गोलबाजार सदरबाजार व सिम्स चौक होते हुए तिलकनगर तक आएगी। जहाँ भगवान श्री राम की महाआरती के बाद कार्यक्रम का समापन होगा। इस प्रस्तावित शोभायात्रा में हर साल की तरह बड़ी संख्या धार्मिक व राष्ट्रीयता से ओतप्रोत झांकिया भी होंगी।जिनका निर्माण हिन्दू समाज के विभिनन घटकों और शहर के मुख्य मंदिरों की और से किया जाएगा। आज की विराट हिन्दू समाज की बैठक में झांकियों के निर्माण समेत आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं और तैयारियों पर चर्चा कर इस बाबत जिम्मेदारियो का निर्धारण किया गया। वही 25 मार्च को प्रस्तावित रामजी की इस शोभायात्रा में हजारो की संख्या में रामभक्तों की उपस्थिति और इसके लिये जरूरी प्रचार प्रसार व जनसंपर्क करने का संकल्प लिया गया।
इस बार की शोभायात्रा अत्यंत विशेष महत्व है। दरअसल कुछ दिनों पहले ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ ही भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोधया में भव्य राममंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसलिए इस हिन्दू नववर्ष पर हिन्दू समाज की खुशी का कोई पारावार नही होगा। अब अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के मार्ग के सभी अवरोध दूर हो गए हैं। ऐसे में इस बार शहर में हिन्दू नववर्ष पर निकलने वाली रामजी की शोभायात्रा का महत्व कई गुना बढ़ जाता है।