शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने पुलिस ने की गुंडे बदमाशों की धरपकड़ 100 से अधिक वारंटी गिरफ्तार

बिलासपुर.शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र के निगरानी शुदा व आदतन अपराधी किस्म के लोगों की धरपकड़ की गई।जिन्हें समझाइश देकर पुलिस ने छोड़ दिया।गुरुवार को रात को पुलिस की अलग अलग टीम ने शहर में पैदल पेट्रोलिंग कर सभी को शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए।वही शुक्रवार की सुबह तड़के पुलिस की टीम ने हर मोहल्ले से गुंडे बदमाशों की गिरफ्तारी की।त्योहारों के मद्देनजर गुंडे बदमाशों और वारंटीओं को पकड़ा है, पुलिस ने देर रात सभी थानों में अभियान चलाया और उन्हें थानों में रखा है।गणेश पूजा-विसर्जन और मोहर्रम फिर दुर्गा पूजा के मद्देनजर अपराधी किस्म के व्यक्तियों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसी कड़ी में एसपी प्रशान्त अग्रवाल के निर्देश पर त्योहारों में शांति व्यवस्था कायम रखने बिलासपुर पुलिस ने ऐसे लोगो के खिलाफ अभियान छेड़ा है, जिसके तहत सभी थानों में गुंडे बदमाशों और वारंटिओं की लिस्ट तैयार की गई, फिर उनकी धरपकड़ करने बीती रात थाने की टीम अलग-अलग इलाकों में पहुंची, और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पकड़कर थाने में रखा गया है, शहर के सभी थानों में ऐसे दर्जनों लोग लाये गए हैं, दोपहर में एसपी के सामने परेड कर इनकी वीडियो और फोटोग्राफी की गई। जिसके बाद आगे की कार्रवाई हुई। पुलिस ने त्यौहारों में शांति व्यवस्था कायम रखने यह कदम उठाया है।