शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश


बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल  के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार बघेल के मार्गदर्शन में यातायात थाना मुख्यालय के समस्त थाने थाना कोतवाली,थाना मंगला थाना तिफरा, थाना सरकंडा एवं थाना लिंक रोड के थाना प्रभारियों द्वारा निरंतर रूप से प्रतिदिन यातायात को सुचारू रूप से संचालन हेतु एवं व्यापारी क्षेत्रों मुख्य मार्गों में पढ़ने वाले भीड़ भारी स्थानों पर हो रही नो पार्किंग में खड़े वाहनों को एलाउंसमेंट के माध्यम से हटाया जा रहा है एवं नो पार्किंग में खड़ी वाहनों को बाइक लिफ्टर क्रेन एवं कार लिफ्टर के माध्यम से लिफ्ट किया जाकर मोटर व्हीकल एक्ट के नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है जिसमे 26 दुपहिया वाहन एवं 09 चारपहिया वाहन पर लिफ्टिंग की कार्यवाही की गई।  शहर के सभी मुख्य मार्गों में यलो लाइन में ही बाइक एवं कार खड़ा करने यातायात पुलिस द्वारा हिदायत दी जा रही है एवं निरंतर एलाउंसमेंट के माध्यम से सूचित भी किया जाकर मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग एव क्रेन पेट्रोलिंग से शहर यातायात को सुगम व्यवस्थित बनाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। यातायात पुलिस के पाचो थाना क्रमशः कोतवाली सरकंडा तिफरा ,मंगला एवं लिंक रोड के निरीक्षक अरविंद किशोर खलखो श्री एक्का, श्री जी0आर0 बघेल श्री अशोक पांडे, श्री प्रमोद किस्पोट्टा द्वारा पूर्व में थाना अंतर्गत पड़ने वाले व्यापारिक क्षेत्रों के व्यापारियों की व्यवस्था में सहयोग हेतु बैठक भी ली जा चुकी है , जिसे इन क्षेत्रों में व्यापारियों के सहयोग एवं जवानों की ड्यूटी से व्यवस्था में काफी सुधार परिलक्षित हुआ है ,इसी प्रकार यातायात पुलिस द्वारा क्षेत्र के दुकानदारों, ट्रांसपोर्टरो, बस यूनियन ,ऑटो यूनियन की भी बैठक लेकर यातायात व्यवस्था के संचालन में सहयोग लेकर व्यवस्था की जा रही हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों पर तैनात ड्यूटीरत कर्मचारियों द्वारा ऐसे वाहन चालक जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते है उनका मोबाइल के माध्यम से फोटो खींचकर रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर  उनके पते पर नोटिस भेजने की कार्यवाही भी निरंतर रूप से जारी है जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों में कमी आई है। इसी प्रकार पूर्व से जारी मोबाइल फोटोस नोटिस के आधार पर आज 57 लोगों ने अपने प्रकरण का निराकरण कराया ।   ऐसे चिन्हित नोटिस जिनको जारी हुए 10 दिवस पूर्ण हो चुका है उन्हें माननीय न्यायालय प्रकरण पेश हेतु प्रक्रिया अधीन रखा गया है ।  अतः जिन लोगों को पूर्व में नोटिस प्राप्त हो चुका है किंतु अद्यतन निराकृत नहीं हुआ है वह अति शीघ्र प्रकरण का निराकरण यातायात मुख्यालय उपस्थित होकर कर लेवें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!