December 2, 2020
शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने मोपका समिति में धान खरीदी का शुभारंभ किया
बिलासपुर. तोरवा धान मंडी, मोपका सोसाइटी से भूपेश सरकार की धान खरीदी का शुभारंभ हुआ, किसान भाइयों में बहुत उत्साह देखा गया और मैंने पुराने अनुभव किसानों से पूछे, सभी किसान भाइयों ने हमारे अन्न दाताओं ने सरकार के प्रति विश्वास जताया।आज धान खरीदी केंद्र में टोकन प्रक्रिया के तहत शुभारंभ किया गया और किसानों का धान तौलना शुरू हुआ। इस अवसर में साथ शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के साथ है और उनके साथ पिछले दो वर्षों से धान खरीदी में न्याय करते हुए आ रही है किसी भी किसान को चिंता करने की जरूरत नही है पुछले वर्ष 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था इस वर्ष उससे भी ज्यादा खरीदेगे। इस अवसर में साथ मे निगम के एल्डरमैन शैलेन्द्र जायसवाल, अखिलेश बाजपेई, विनय शुक्ला, साखन दरवे, कमल गुप्ता, पटेल, लाला भाई और समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य और किसान भाई मौजूद थे।