शहीद जवान के अंतिम संस्कार में उमड़े लोग नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
बिलासपुर. बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों के कायराना हमले में शहीद हुए मल्लूराम सूर्यवंशी का बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर सेन्दरी के पास स्थित उनके गृह ग्राम रमतला में पूरे मान-सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान रमतला गांव में शहीद जवान को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में रमतला समेत आसपास के गांवों तथा बिलासपुर शहर से पहुंचे हजारों लोगों लोगों द्वारा गगनभेदी स्वर में लगाए गए “शहीद मल्लूराम अमर रहे” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
इस मौके पर बिलासपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे, बेलतरा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह, बिल्हा जनपद के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह,प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर नगर निगम के महापौर राम शरण यादव,प्रदेश कांग्रेस के सचिव राजेंद्र साहू, जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा, कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक, बिल्हा के जनपद सदस्य शिवानंद शराफ व बंटी यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। काबिले गौर है कि छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स में कार्यरत रमतला के जवान मन्नूलाल सूर्यवंशी को बस्तर के बीजापुर से नक्सलियों द्वारा 5 दिन पूर्व अगवा कर लिया गया था। बाद में उनकी हत्या कर शव को बीजापुर- गंगालूर सड़क पर फेंक दिया गया था ।
उनके शव पर नक्सली पर्चे डाल दिए गए थे। कल विशेष वाहन से उनके शव को आज सुबह 8 बजे उनके गृह ग्राम रमतला लाया गया। आज सुबह विशेष शव वाहन में शहीद मल्लू राम सूर्यवंशी की पार्थिव देह के रमतला गांव पहुंचने पर ग्रामीणों तथा वहां मौजूद लोगों ने फूलों की बरसात कर शहीद का सम्मान किया। वहीं अंतिम संस्कार के पूर्व उनके निवास के समक्ष रमतला गांव के चौक में उनकी प्रतिमा पर बिलासपुर से पहुंचे अधिकारियों नेताओं तथा आसपास के ग्रामीणों ने अपने श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। शहीद मल्लू राम के अंतिम संस्कार से पूर्व उन्हें सलामी गारद द्वारा अंतिम सलामी के साथ विदाई दी गई। इसमें इस दौरान बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा की जा रही हिंसक और कराना गतिविधियों के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर था।ग्रामीण अपने लाड़ले मल्लू राम की शहादत का बदला लेकर रहेंगे-लेकर रहेंगे के नारे भी लगाते दिखे।