शहीद नंदकुमार पटेल फाउंडेशन द्वारा होमियोपैथिक दवाओं का वितरण किया गया
बिलासपुर.शहीद नंदकुमार पटेल फ़ाउंडेशन बिलासपुर एवं ज़िला होमयोपेथिक चिकित्सक संगठन के द्वारा कोविड-19 के कंटेंट्मेंट ज़ोन (बाजपाई टावर-कश्यप कोलोनी-अटल बिहारी विश्वविद्यालय परिसर) में शरीर की रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ाने में सहायक होमयोपेथिक दवा आर्सेनिक अल्बम 30 की 500 शीशियों को निशुल्क वितरण के लिए बिलासपुर नगर निगम के ज़ोन 5 के कमिश्नर श्री डी.के.शर्मा जी को सौंपा गया।नगर निगम के कोरोना वारियर्स के द्वारा इन दवाई को बिलासपुर शहर के कोरोना प्रभावित इलाक़ों में घर घर बाँटा जाएगा। इसमें शहीद नंदकुमार पटेल फ़ाउंडेशन के ड़ा.विवेक बाजपाई,सुमित दुआ,ज़िला कोंग्रेस कमेटी के महामंत्री अखिलेश गुप्ता (बंटी), रवि ठाकुर विवेक देवाँगन,अनिकेत सिंह,सागर सिंह-बिलासपुर होम्योपैथिक डॉक्टर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ.जे नूतन गुप्ता, डॉ.अर्नब मुखर्जी,डॉ. कृपा यादव,डॉ. संजय साहू,डॉ. ओमप्रकाश डहरिया,डॉ. ऋषिकेश कश्यप मौजूद रहे।