शहीद हुए अन्नदाताओं को युवा कांग्रेस ने दिया जलाकर दी श्रद्धांजलि
बिलासपुर. नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा काले कृषि कानून के खिलाफ सिंधु बॉर्डर पर देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं।आंदोलन करते हुए 57 किसानों ने अपनी जान दे दी। आज जिला अध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री के नेतृत्व में बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस के द्वारा दीया जलाकर शहीद चौक में श्रद्धांजलि दी गई।छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि देश की नरेंद्र मोदी की सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है ,उन्हें देश के किसानों का आंदोलन दिखाई नहीं दे रहा है। यह कानून से देश के किसान अपनी ही जमीन में बंधुआ मजदूर बन जाएंगे। उन्हें अपने ही फसल का उचित मूल्य मिल पाना भी मुश्किल हो जाएगा ।और अगर खरीदी बिक्री में कुछ गड़बड़ी भी होती है तो देश का किसान न्यायालय तक नहीं जा सकता ।ऐसे काले कानून का विरोध युवा कांग्रेस हर स्तर पर किसानों के साथ लड़ेगा।जिलाध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री ने कहा कि या तीन काले कानून बिना किसान संगठन एवं देश के सदन के विपक्षी नेताओ से बिना सलाह मशवरा के बनाया गया है ।और सरकार ने शीतकालीन सत्र को भी बर्खास्त कर दिया है। यह सरकार इस काले कानून पर किसी भी तरह चर्चा भी नहीं करना चाहती है।आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ कार्य प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री,जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस भावेन्द्र गंगोत्री, प्रदेश सचिव आशीष गोयल, शिवा नायडू,रंजीत सिंह,प्रबोधा पांडे,अशोक राजवाल,दिनेश चांदनी,तरुण रजक,भूपेन्द्र साहू,वीरेंद्र लैहेरसँ,विकास सिंह,लखन नागदोन,लोकेश नायक,पुष्पराज साहू,लकी बोले,अमन सोनकर, ऋषभ गंगोत्री,पवन,अतुल,अंकित,कैलाश धरम यादव ,विवेक राजपूत, अमित साहू, विजय पटेल, होली साहू ,अभय पांडे, कारण आदि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी मौजूद थे।