शादी का झांसा देकर नाबालिक का करता रहा शारीरिक शोषण

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर जनपद क्षेत्र में  पुलिस चौकी बलंगी अंतर्गत एक मामला प्रकास में आया  है की शादी का झांसा देकर नाबालिक से युवक द्वारा किया जा रहा था शारीरिक शोषण। जहां पर एक नाबालिक लड़की अपने घर में दादी के साथ सोई हुई थी। और सुबह घर से गायब मिली परिजन काफी परेशान हुए और इसकी सूचना बलंगी चौकी में दी शंका के आधार पर गांव के ही मनीष रजक पीता लालचंद रजक उम्र 21 वर्ष से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि लड़की को ग्राम सरना में किसी करीबी के यहां छुपा कर रखा है।जिसके बाद पुलिस ने ग्राम सरना पहुंचकर लड़की को बरामद कर पूछताछ की लड़की ने बताया कि युवक उसे शादी करने की बात कह कर काफी समय से शारीरिक शोषण कर रहा था। और आज शादी का वादा कर घर से भगा कर लाया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363,366, 376, पास्को 04,3 (2-5) एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!