शादी की खबरों के बीच ‘गोवा बीच’ पर क्या करने पहुंचे नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण ?
नई दिल्ल. मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की शादी की अफवाहें जोरों पर हैं. कुछ का तो यह भी कहना है कि दोनों 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इन सब खबरों के बीच आदित्य और नेहा ‘गोवा बीच’ पर शूटिंग करते दिखाई दिए. नेहा के भाई और संगीतकार टोनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें नेहा और आदित्य साथ नजर आ रहे हैं. ‘गोवा बीच’ म्यूजिक वीडियो 10 फरवरी को रिलीज होगी. इस एलबम में आवाज टोनी और नेहा कक्कड़ की है.
बता दें कि रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 11 (Indian Idol 11)’ इन दिनों नेहा कक्कड़ की शादी का मंडप नजर आ रहा है. बीते दिनों दोनों की शादी तय करने के लिए आदित्य के पैरेंट्स दीपा नारायण और उदित नारायण शो पर आए थे. वहीं नेहा कक्कड़ के माता-पिता ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी थी. वहीं अब आदित्य के पिता उदित नारायण के जिगरी दोस्त कुमार सानू ने नेहा को लाल चुनरी दी है.
हाल ही में शो पर कुमार सानू मेहमान बनकर आए इस मौके पर कुमार सानू ने नेहा कक्कड़ को एक यह लाल चुनरी वाला स्पेशल तोहफा दिया. नेहा ने भी शादी का शगुन मानकर इस चुनरी को स्वीकार किया. चुनरी देने के बाद कुमार सानू ने फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का गाना ‘ओढ़ ली चुनरिया’ गाया.
वक्रफंट की बात करें तो नेहा एक के बाद एक सुपरहिट गानें दे ही रही हैं. साथ ही वह इंडियन आइडल को जज करती हुई भी देखी जा रही हैं, जहां वह कभी गाने सुनकर इमोशनल होती हैं तो कभी शो की पूरी टीम के साथ मिलकर मस्ती करती नजह आती हैं. इस शो में आदित्य और नेहा के माता-पिता भी पहुंचे थे. दोनों ही नेहा और आदित्य को आशीर्वाद देते दिखाई दिए थे. शो के दौरान उदित नारायण ने नेहा को बहू कहकर भी पुकारा था. साथ ही नेहा को जल्द से जल्द बहू बनाने की भी बात कही थी. इतना ही नहीं आदित्य की मां दीपा नारायण ने भी नेहा को बहू बनाने की बात स्वीकारी. इंडियन आइडल में नेहा के भी पेरेंटस पहुंचे थे, जिसमें उन्होंने भी नेहा और आदित्य के रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं होने की बात कबूली थी.