शादी के बाद Gauahar Khan ने एक्स बॉयफ्रेंड से की मुलाकात, Kushal ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन
नई दिल्ली. टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान (Gauahar Khan) ने बॉयफ्रेंड जैद दरबार (Zaid Darbar) संग निकाह कर लिया है. निकाह के बाद गौहर काम पर वापस लौट चुकी हैं. फिलहाल, वे अपने हनूमीन पर भी नहीं जा रही हैं. बता दें, गौहर खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं. वे जिस फ्लाइट में ट्रेवेल कर रही थीं ठीक उसी फ्लाइट में एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन भी थे. ऐसे में कुशाल का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है.
एक्स बॉयफ्रेंड ने कहा शादी मुबारक
कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने एक वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस को शादी मुबारक कहा है. कुशाल टंडन ने कहा, ‘दोस्तों, क्या मौका है. मैं एक जगह जा रहा हूं और देखिए मुझे उसी फ्लाइट में मेरी एक पुरानी और अच्छी दोस्त मिली, जिनकी हाल ही में शादी हुई है. वह मेरे बराबर में बैठी हैं. ये इत्तेफाक हुआ है कि हम दोनों मिले हैं, मैं उसे स्टॉक (घूर) नहीं कर रहा था.’
कुशाल ने कही ये बात
कुशाल (Kushal Tandon) आगे कहते हैं, ‘लगता है मुझे आपको असलियत में मुबारकबाद देनी थी. आपके लिए मैं बहुत खुश हूं. शादी मुबारक गौहर खान.’ कुशाल टंडन ने कहा कि गौहर खान (Gauahar Khan) से मिलना एक हसीन इत्तेफाक है.
कुशाल और गौहर की बिग बॉस में हुई थी दोस्ती
बता दें, टीवी एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) हाल ही में सीरियल ‘बेहद’ में नजर आए थे. इसके अलावा वह ‘बिग बॉस 7’ का भी हिस्सा रह चुके हैं. इस सीजन में उनकी और गौहर खान (Gauahar Khan) की दोस्ती हुई और फिर दोनों ने अपने प्यार का ऐलान किया. बिग बॉस में इन दोनों की दिलचस्प केमिस्ट्री देखने को मिली थी.
Related Posts

वनराज ने किया मां को बेघर, अनुपमा के पास फूट-फूट कर रोई बा!

Malaika Arora पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, ट्रांसपैरेंट गाउन का नेक इतना डीप कि संभलना हुआ मुश्किल
