शार्ट सर्किट के बाद सुधारा गया बिजली का तार
बिलासपुर. मेन लाइन के तार में शार्ट सर्किट हो जाने के कारण आगजनी हो गई थी। उक्त हादसे के बाद बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। जिसे थोड़ी देर बाद सुधार लिया गया। आज बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मेन तार को फिर से सुधारा। घटना सोमवार दोपहर की है। पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग जाने के मार्ग में पीडब्ल्यूडी आफिस के सामने मेन बिजली तार में सार्टसर्किट हो गई जिससे तेज चिंगारी के साथ साथ धुंआ उडऩे लगा। एकाएक हुए सार्टसर्किट से दफ्तर के लोग बाहर निकल गए। हालांकि उक्त हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। कुछ देर बिजली आपूर्ति बंद रहने के दौरान उसे फिर से सुधार लिया गया है। आज दोपहर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जल चुके तार को बदल दिया है। मालूम हो कि रजिस्ट्री कार्यालय जाने के लिए लोग आईजी आफिस या फिर टाउन हाल वाले मार्ग से आवाजाही करते हैं। दोपहर में हुए सार्टसर्किट की घटना से लोग सहम गए थे।