शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरा में बाल कैबिनेट का गठन

मोहरा. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरा में बाल कैबिनेट का गठन किया गया तथा मंत्री बनाए गए। इसमें प्रधानमंत्री कुमारी आकांक्षा, उप प्रधानमंत्री हरीश कुमार, शिक्षा मंत्री कुमारी श्रुति, वित्त मंत्री कुमारी पायल, खेल मंत्री कुमारी पूर्णिमा, खाद्य मंत्री अनुराग, कृषि एवं पर्यावरण मंत्री अमन कुमार, रक्षा कानून मंत्री कुमारी अन्नपूर्णा, स्वच्छता मंत्री कुमारी मुस्कान, स्वास्थ्य मंत्री कुमारी पिंकी, संस्कृति मंत्री कुमारी दिव्या, उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार, प्रभारी शिक्षक एनके टोंडे, टीआर लिबर्टी, श्रीमती नीना त्रिपाठी, श्रीमती स्मिता सिंह क्षत्री को सचिव बनाए गए। बाल संसद का शपथ समारोह जिसे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टीआर लहरे ने शपथ दिलाई। वही प्रधान पाठक भगवानदास सूर्यवंशी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अच्छे पढ़ाई कर अपने जीवन में ऐसे ही मंत्री पद पर सुशोभित हो समारोह के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक आरके साहू, पंचायत सचिव संतराम नायक, गोपाल भोई, कन्हैयालाल सूर्यवंशी, मयंक नायक, परमेश्वर रजक आदि छात्र-छात्राओं सहित पालकगण उपस्थित थे।