शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरा में हिंदी दिवस मनाया गया बच्चों को पुरस्कार भी दिए

बिलासपुर. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरा में 1 सितंबर से 8 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा एवं 8 सितंबर से 14 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाया गया विगत 14 दिनों का विभिन्न कार्यक्रम किया गया । जिसमें प्रथम दिवस स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया । जिसमें स्वच्छता एवं साक्षरता का नारा लगाया गया । दूसरा दिन स्वच्छता का शपथ लिया गया एवं परिवे शिय स्वच्छता पर चर्चा किया गया । तीसरा दिन स्वच्छता आधारित गीत ,कविता ,प्रहसन प्रस्तुत किया गया । चतुर्थ दिवस स्वच्छता जागरूकता संदेश के तहत गीत एवं नाटक के माध्यम से समाज को स्वच्छता का संदेश दिया गया । पांचवा दिवस शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। छठवां दिवस हरित साला कार्यक्रम के तहत पीला एवं नीला डिब्बा का प्रयोग बताया गया । 7 वा दिन स्वच्छता पर निबंध लेखन का आयोजन किया गया । आठवां दिवस पुस्तक वाचक दिवस के दिन 80 छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों एवं 20 गणमान्य जनों ने एक साथ पुस्तक वाचन किया गया । नवा दिन हाथ धुलाई दिवस का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। ग्यारह को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की जानकारी व छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शन कराया गया । 12 वा दिवस के स्वच्छता से जागृति का संदेश दिया गया । तेरवा दिवस स्वच्छता एवम साक्षरता से संबंधित समीक्षा गीत ,कविता तथा साक्षरता, नाटक प्रस्तुत किया गया । 14 दिवस राष्ट्रीय हिंदी दिवस कार्यक्रम के तहत बच्चों द्वारा गीत ,कविता एवं भाषण प्रस्तुत किया गया 1 सितंबर से 14 सितंबर तक के कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरा के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टी आर लहरें ने बच्चों को संबोधित करते हुए। कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है हमें घर व स्कूलों में हिंदी भाषा में बोलना चाहिए । स्कूल के हेड मास्टर भगवानदास सूर्यवंशी ने बच्चों को हिंदी में कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष टीआर लहरें ,पूर्व अध्यक्ष आरके साहू ,उपाध्यक्ष राजकुमार साहू, अर्जुन साहू,कन्हैया लाल, सुकदेव भोई, रमौतीन बाई ,उत्तरा बाई , स्कुल के हेड मास्टर भगवान दास सुर्यवंशी, टी आर लिबर्टी, नंद किशोर टोन्डे,जीवन लाल साहू, श्रीमती स्मिता सिंग छःत्री, श्रीमती नीना त्रिपाठी , छात्र, छत्राओं सहित साला प्रबंध समिति के सदस्य व पालक गण उपस्थित थे।