August 21, 2019
शासकीय वेदराम महाविद्यालय मनाया गया सद्धभावना दिवस

जांजगीर चाम्पा. जाँजगीर चापा जिला के मालखरौदा विकासखण्ड के शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा मे सदभावना दिवस मनाया गया। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी के 75वीं जन्मदिवस को सदभावना दिवस के रुप मे शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा मे मनाया गया। जिसमे समस्त विध्यार्थी गण और पूरी शिक्षक स्टाप उपस्तिथित थे कार्यक्रम की शुरुआत अगरबत्ती जला कर और नारियल तोड़ कर किया गया। कार्यक्रम मर भारती सर जी के द्वारा कालेज के विध्यार्थीओ को राजीव गांधी जी के बारे मे समझाया गया और उनकी जन्म और मृत्यु की पुरी जानकारी सभी को बताया गया। इस तरह से सदभावना दिवस को हर साल की भान्ति इस साल भी शासकीय वेदराम महाविद्यालय मे सदभावना दिवस को अच्छी तरह से मनाया गया।