September 16, 2019
शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा मे मनाया गया हिंदी दिवस।

मालखरौदा. छत्तीसगढ के जाँजगीर चापा जिला के शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा मे हर वर्ष की भान्ती इस वर्ष भी 14 सितम्बर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे मालखरौदा कॉलेज के बहुत से विध्यार्थीओ ने गीत, भाषण मे भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया। शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा के प्रभारी प्राचार्य मैडम उषा जायसवाल जी ने सभी विध्यार्थीओ को हिन्दी दिवस क्यू और किस लिये मनाया जाता है उसको सभी को बताया,और हिन्दी भाषा की महत्ता और उपयोगिता को विस्तृत रुप से सभी को बताया । कार्यक्रम मे मुख्य रुप से जायसवाल मैम ,समस्त शिक्षक स्टाप,और पूरे विध्यार्थी गण उपस्थित थे