February 19, 2020
शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा मे वार्षिक उत्सव कल
मालखरौदा. जिला जाँजगीर चापा के शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा मे 20 फरवरी को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय मे वार्षिक उत्सव आयोजन किया जाना है।20 फरवरी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ के उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल हो रहे है शामिल और साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में जैजैपुर विधानसभा के विधायक श्री केशव चंद्रा, और चंद्रपुर विधनसभा विधायक श्री रामकुमार यादव हो रहे है शामिल। मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री को लेकर महाविद्यालय के सभी विद्यार्थीओ मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी विद्यार्थीगण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तैयारियां करने लग गये है, लगभग पूरी तैयारियाँ हो चुकी है. शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा मे 20 फरवरी को होने वाले वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम प्रभारी के रुप मे डॉ रोशन नामदेव, डॉ योगेस्वर बघेल, पटेल सर, मंजू खूँटे, शकुन्तला खूँटे है। शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा के प्राभारी प्राचार्या श्रीमती उमा नंदनी जायसवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियो ,कर्मचारियों और समस्त पत्रकारो को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से आने के लिए आग्रह किया है।