शासकीय व्यय में मितव्ययता बरतें और आय वृद्धि पर ध्यान दें : प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू

बिलासपुर. गृह, लोक निर्माण, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने जिले के विभिन्न अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि गैर जरूरी शासकीय व्यय में मितव्ययता बरती जाये तथा खर्चों में कटौती की कार्य योजना बनायें, साथ ही सरकार की आय वृद्धि पर विशेष ध्यान दिया जाये। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री ने चिटफंड कंपनियों पर कड़ाई से कार्रवाई करने और पीड़ितों को राहत दिलाने हेतु तेज गति से कार्य करने का निर्देश पुलिस विभाग को दिया। जिले में चिटफंड घोटाले से पीड़ितों के लगभग 6 हजार आवेदन जिले में प्राप्त हुए हैं। जिनमें 1,38,61,84,191 रूपये के दावे चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध किये गये हैं। प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में वनोपज हो रहे हैं वहां फूड प्रोसेसिंग की व्यवस्था की जाये, जिससे किसानों को वहीं पर मार्केट उपलब्ध हो जाये। इस व्यवस्था से किसानों को मदद मिलेगी और उनका आर्थिक लाभ होगा। ग्रीष्म काल में पेयजल संकट उत्पन्न होने वाले ग्रामों में पेयजल उपलब्धता की तैयारी के निर्देश दिये। खारंग जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई रकबा को दुगुना करने हेतु प्रस्तावित कार्य योजना की जानकारी दी गई। उद्योगों को उपलब्ध कराये गये जल के बकाया कर राशि लगभग 1500 करोड़ रूपये की वसूली हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिये। साथ ही विभिन्न विभागों को भी निर्देशित किया गया कि करों, लीज, रेंट, शुल्क इत्यादि की बकाया राशि की शीघ्र गणना कर उसकी वसूली की कार्यवाही करें। अरपा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिये कार्य योजना की जानकारी प्रभारी मंत्री को दी गई। सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिले के सभी बड़े, मध्यम और छोटे जलाशयों में 89.26 प्रतिशत जलभराव है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधीन बेकार पड़े खाली जमीनों का व्यावसायिक दृष्टिकोण से उपयोग करने के लिये कार्य योजना बनाई जाये। जिससे सरकार के आय के स्त्रोत का सृजन होगा और शासकीय भूमि के अतिक्रमण पर रोक लगेगी। बैठक में नरवा, गरूवा, घुरूवा और बारी, लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण, वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदन, शहरी पट्टों का नवीनीकरण, समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन, परिवहन एवं कस्टम मीलिंग आदि की भी समीक्षा की गई। बैठक में बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!