शासन की योजनाओं का लाभ जनता को न मिलने पर उनके खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : रामशरण यादव


बिलासपुर. राशन दूकानों से  खाद्यान  के वितरण में गडबडी की शिकायतें मिलने पर महापौर  रामशरण यादव ने कुछ वार्डों की राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने राशन दूकान संचालको को किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं करने के निर्देश दिए और इन दुकानों से लोगो को नमक दिया जा रहा है या नहीं…? इसकी भी जानकारी ली। दरअसल, शहर के उचित मूल्य की दूकानों से राशन वितरण में गड़बडी की शिकायत महापौर श्री यादव को मिल रही थी। इस पर  शुक्रवार को महापौर रामशरण यादव और स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला ने कुछ वार्डो की राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया।वे सबसे पहले चांटीडीह की उचित मुल्य की दूकान पहुंचे। जहां सामग्री वितरण रजिस्टर की जांच की। इसके बाद वे शीतला मंदिर के सामने उचित मूल्य की दुकान पहुंचे, जहां राशन वितरण हो रहा है या नहीं..! इसकी जानकारी ली। इसके बाद महापौर श्री यादव,टिकरापारा मन्नूचौक स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पहुंचे। जहां हितग्राहियों से भी महापौर ने बातचीत कर उनको राशन लेने में कोई परेशानी तो नहीं हो रहीं..? इसकी जानकारी ली। उन्होने उचित मूल्य के दुकानदारों को हिदायत दी कि वे‌ शासन की योजनाओं का लाभ जनता को ज्यादा से ज्यादा मिल सके, इसका ध्यान रखें। ऐसा नहीं करने की‌ शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस निरीक्षण के  दौरान एमआईसी मेम्बर जुगल किशोर गोयल , पार्षद विष्णु यादव, हाफिज कुरैशी, राजू देवांगन और भरत जुरयानी भी महापौर श्री यादव के साथ मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!