शाहीन बाग की तरह दमोह में भी CAA का विरोध, लगे ‘छीनकर लेंगे आजादी’ के नारे
दमोह. दिल्ली (Delhi) के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) की तर्ज पर दमोह में भी लोगों ने देर रात तक धरने पर बैठकर सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) का विरोध किया. इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के बहाने लोग खुलेआम ‘आज़ादी’ के नारे लगाने लगे.
मध्यप्रदेश के दमोह में देर रात तक शाहीन बाग़ की तर्ज पर खुले आसमान के नीचे कड़कड़ाती ठंड में लोगों ने जमकर हंगामा किया और विरोध जाहिर करते हुए सीएए के विरोध में प्रदर्शन किया. दमोह के मुर्शिद बाबा मैदान में मुस्लिम समाज के तकरीबन एक हजार लोग धरने पर बैठे और उन्होंने इस कानून की खिलाफत की. इस विरोध में हर उम्र के लोग शामिल थे. इन प्रदर्शनकारियों ने छीनकर लेंगे आज़ादी के नारे लगाए.
दरअसल, इस धरने का उद्देश्य नागरिकता क़ानून की खिलाफत था और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खिलाफत भी था. मुस्लिम युवाओं ने इन नेताओं के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों की मानें तो उनका आंदोलन अब शाहीन बाग़ की तर्ज पर होगा और जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.