February 17, 2020
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के कौशलेन्द्र पटेल प्रातांध्यक्ष व पवन सिंह महासचिव बने
बिलासपुर.शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के कार्य को पूरे छत्तीसगढ़ में विस्तार करने के लिए संयोजक एवं व्याख्याता-जीवविज्ञान शास. उ. मा. शाला अंजोरा (ख) दुर्ग डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” के अध्यक्षता में प्रदेश के कार्य-कारिणी समिति गठन किया गया है । जिसमें संयोजक -डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” (व्याख्याता- अंजोरा (ख) दुर्ग),अध्यक्ष-कौशलेन्द्र पटेल (व्यायाम शिक्षक बोरी दुर्ग ), उपाध्यक्ष-अश्विनी कुमार साहू (व्याख्याता- भटभेरा रायपुर) व श्रीमती माधवी गणवीर (व्याख्याता-बांधाबाजार राजनांदगाँव),महासचिव-पवन कुमार सिंह ( शिक्षक-पोटिया दुर्ग ), सचिव-विमल तिवारी ( व्याख्याता-जगदलपुर)व श्रीमती मधु कौशल (व्याख्याता-सिकोसा बालोद ),सहसचिव-पुरषोत्तम चन्द्राकर (शिक्षक-बीजापुर)व श्रीमती गायत्री देवांगन

( सहायक शिक्षिका-मैनपुर गरियाबंद ),कोषाध्यक्ष-अर्जुन कश्यप “आकाश “( व्याख्याता-देवकर बेमेतरा),संयुक्त सचिव-बोधी राम साहू (शिक्षक-जाजगीर),प्रचार मंत्री-संतोष कुमार राजपूत (शिक्षक-लोरमी मुगेली ),संगठन मंत्री-अशोक कुमार गुप्ता (व्याख्याता-कर्वधा कबीरधाम),व जितेन्द्र कुमार रत्नाकर (सहायक शिक्षक-चांपा) मीडिया प्रभारी-ललित पटेल (सहायक शिक्षक-धामनटोरी महासमुन्द) सलाहकार-विनोद कुमार सिंह (प्राचार्य-सरगबुदिया कोरबा),अरूण कुमार साहू (प्राचार्य-बालोद),महेश राम पटेल(प्राचार्य-दर्रीपारा गरियाबंद),जे.पी.देशलहरे(प्राचा

विजय कुमार प्रधान (शिक्षक-जांजगीर),कामताप्रसाद साहू (शिक्षक-कान्दुल बालोद),राजेश पिल्ले (व्याख्याता-बोरी दुर्ग),श्रीमती रूपा साहू (सहायक शिक्षिका-कोडिया दुर्ग) नियुक्त किया गया है । संयोजक-डॉ शिवनारायण देवांगन “आस” ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई देते हुए अकादमी के विकास के लिए कार्य करने की बात कही है जिससे संस्था का ख्याति सदा फैलता रहे । सभी पदाधिकारियों को संजय मैथिल, विक्रम सिंह, श्रवण यादव, बेनीराम वर्मा देशबंधुशर्मा, चंचल टिकरिहा एकता यादव व नागेश्वरी साहू, होरीलाल चतुर्वेदी व भूषण साहू ,गोपाल ध्रुव, ईश्वर ठाकुर, रमाकांत ठाकुर, घनश्याम मंडावी, नीता त्रिपाठी, परसराम साहू, आर.सी.मुदलियार, सुशील देवांगन, संजय चन्द्राकर, उमा राठोड़, तारा टिकरिहा, ऊषा पाण्डेय, टीकम टिकरिहा, आरिफ खान,आदि सभी ने बधाई दिया ।यह जानकारी प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार रत्नाकर ने दिया।