शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने राज्य के महिलाओं का किया सम्मान


दुर्ग.शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय  महिला दिवस  शाहीद मेमोरियल हाल छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग में राज्य स्तर पर भव्य महिला दिवस व सम्मान समारोह का आयोजन संयोजक-डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” के नेतृत्व में हुआ । प्रातः 11:00 बजे प्रथम सत्र में  प्रर्दशनी का आयोजन, प्रांतीय पदाधिकारियों, जांजगीर, बालोद व मुगेली जिला के पदाधिकारियों का शपथग्रहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि-  देवेन्द्र देशमुख जनपद अध्यक्ष दुर्ग, अध्यक्षता- पद्मश्री श्रीमती शमशाद बेगम समाज सेविका , विशेष अतिथि के रूप  ऊषा बारले अंतर्राष्ट्रीय पंथी/पंडवानी गायिका , तुलसी साहू-अध्यक्ष दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी, उषा टावरी-अध्यक्ष दुर्ग जिला भाजपा पार्टी, के.एस.चौहान संयोजक- चौहान फाउंडेशन दुर्ग , रजनी विजय बघेल समाज सेविका, , जागेश्वरी मेश्राम – छत्तीसगढ़ फिल्म अभिनेत्री, उपासना वैष्णव – हास्य अभिनेत्री छत्तीसगढ़ी फिल्म  ,रत्ना नारमदेव समाज सेविका , नीता मौर्य अधिवक्ता व साहित्यकार, विजय लक्ष्मी चौहान जिला अध्यक्ष- छ.ग.जर्नलिस्ट्स वैलफेयर युनियन ,अरूण खरे-विकास खंड शिक्षा अधिकारी धमधा, जी.पी.देशलहरे-प्राचार्य बोरी, गोविन्द साव बी.आर.सी.सी.दुर्ग,राम बाई साहू-पर्यावरण संरक्षक उपस्थित हुए।

सर्वप्रथम माॅ सरस्वती की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तदोपरान्त राजगीत अरपा पैरी के धार महानदी है अपार गीत की प्रस्तुति आरिफ खान द्वारा एवं उस पर नृत्य शास.उ. मा. शाला अंडा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया ।     तदोपरान्त स्वागत की कड़ी में संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस”,प्रांताध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, महासचिव-पवन सिंह, जिला अध्यक्ष चन्द्रकांत साहू, महासचिव -रेखा शर्मा सहित संजय मैथिल, होरीलाल चतुर्वेदी, गोपाल ध्रुव, बोधी राम साहू, अरूण साहू, सत्यनारायण तिवारी, संतोष राजपूत, नागेश्वरी साहू, अश्विनी साहू,नीता त्रिपाठी, पुष्पा पटेल, रूपा साहू, कुलदीप वर्मा, विमल साहू, दुर्गा देवांगन, कमला वर्मा, घनश्याम मंडावी, संजय चन्द्राकर आदि ने पुष्प गुच्छ, साल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र व पौधा भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया ।  वही जांजगीर की शिक्षिका चमेली साहू द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की। तदोपरान्त स्वागत भाषण संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” प्रस्तुत किया जिसमें अकादमी के उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि यह मंच शिक्षक व छात्र के सर्वागीण विकास के लिए गठित किया गया है जिसमें शुद्ध रूप से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किया जायेगा राजनीति करने वाले के लिये कोई काम नहीं है हम प्रतिभा को निखारने व मंच प्रदान करने के बाद उचित सम्मान दिलाना हमारा पहला प्रयास होगा आज हमारे अकादमी प्रदेश स्तर पर गठन हो चुका है जिसका पहला कार्यक्रम महिला दिवस के अवसर पर शपथग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है ।

तदोपरान्त मुख्य अतिथि देवेन्द्र देशमुख, के.एस.चौहान व अन्य अतिथि द्वारा प्रदेश कार्य कारिणी समिति ,जांजगीर जिला, बालोद जिला व मुगेली जिला के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया सभी ने पद व गोपनियता की शपथ लिया । फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें अंडा, खलारी,  महमरा,पोटिया कला, अंजोरा , तिलक स्कूल के बच्चों  व शिक्षिका नंदा सोनी, माधवी गणवीर   व कैशरीन बेग द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया  वही शिक्षिका चमेली साहू, कैशरीन बेग,  शिक्षक आरिफ खान, लेखराम साहू, ईश्वरी ठाकुर,अश्विनी साहू, अरूण साहू, लखेश्वर साहू द्वारा मधुर वाणी में गीत की प्रस्तुत किया गया ।इस अवसर पर विभिन्न प्रर्दशनी लगाया गया जिसमें सिक्का प्रर्दशनी-खरारी राम देवांगन, पाषण प्रर्दशनी-परसराम साहू, ज्वेलरी प्रर्दशनी-बेनीराम वर्मा, संस्कृत भाषा प्रर्दशनी-श्रीमती ईश्वरी देवांगन, मेटल स्केच प्रर्दशनी-विक्रम सिंह, कलाकृति प्रर्दशनी-पुष्पा चौधरी ,पाठ्य सामग्री प्रर्दशनी-अंशु मित्तल व पर्यावरण प्रर्दशनी-विजय लक्ष्मी राव द्वारा लगाई गई ।जिसे सभी ने काफी तारीफ़ की गई।

अतिथियों ने अपने उदबोधन में अकादमी द्वारा किये जा रहे निरंतर कार्य की प्रंशसा की वही महिला दिवस समारोह के आयोजन के लिए संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” व उनके पूरे टीम को बधाई दिया तथा हमेशा यथासंभव सहयोग करने की बात कही ।द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि शालिनी रिवेन्द्र यादव,  -अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग अध्यक्षता डोमेश्वरी वर्मा-अध्यक्ष ज़िला पंचायत रायपुर, विशिष्ट अतिथि-मैत्रियी माथुर पूर्व न्यायाधीश, विशेष अतिथि के रूप-प्रेमलता मढरिया उपाध्यक्ष-कुर्मी क्षत्रिय समाज, प्रहलाद रूंगटा संरक्षक-जन समर्पण एक प्रयास फाउंडेशन, श्रद्धा पुरेन्द्र साहू संयोजक-नई पहल फाउंडेशन, अंजली बहन व मीनाक्षी बहनें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी, प्रमोद जैन-सरंक्षक प्रदेश गौरक्षा मंच, बद्री प्रसाद पारकर-समाज सेवी व राष्ट्रीय कृषक ।जगत निषाद-समाज सेवी,विश्राम चन्द्राकर-वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित रहे ।सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस”, कौशलेन्द्र पटेल, चन्द्रकांत साहू सहित सभी पदाधिकारियों ने किया ।   अध्यक्षीय उदबोधन में प्रांताध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने बताया कि यह संस्था डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” के द्वारा संस्थापित किया गया है जो कुछ ही महीनों में प्रदेश स्तरीय बन गया है और आज पहला प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कई जिलों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया इस अकादमी द्वारा शिक्षक के विकास के लिए कार्य करता रहेगा आप सभी को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।

अतिथियों ने अपने उदबोधन में महिला दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं  देते हुए सफल आयोजन के लिए संयोजक देवांगन सहित सभी को  बधाई दिया और कहा कि महिला का सम्मान मनुष्य की  समानता व बडप्पन को दर्शाता है । इस दौरान जांजगीर की छात्रा नंदनी बघेल ने अपने द्वारा पैरा से बनाई पेंटिंग संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” को भेंट की ।  सम्मान समारोह में 12 प्राचार्य 50 शिक्षिकाओं को नारी शक्ति प्रतिभा रत्न सम्मान व 40 बालिका को बालिका प्रतिभा सम्मान व 03 संस्था को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया ।  जिसमें प्राचार्य-डाॅ.कल्पना द्विवेदी jrd दुर्ग, दीप्ति गुप्ता तिलक स्कूल दुर्ग, कुन्ती जोगी  लिमतरा, लता रघुकुमार कुम्हारी, कीर्ति बाला श्रीवास्तव सुरडुग, सी.केरकेट्टा बेल्हारी, दिव्या मिंज तर्रा, मित्रा राय चौधरी मडोदा टैंक, कुमुदनी बाघ द्विवेदी बलौदा, कविता वानखेडे कन्नेवाडा, शीजन जॉनसन खलारी , ए.अनंदिता मिदया नारधा सम्मानित हुई।

वहीं शिक्षिकाओं में -सुचिता साहू तेलीबांधा, मधु कारकेल ,जयंती दुबे जांजगीर, दुर्गा प्रमोद तिवारी लोरमी, अर्चना मोकद्दम वैशाली नगर, चमेली साहू सुकली, मधुमाला कौशल सिकोसा, कमला वर्मा हर्राठेमा, विनीता सिंह कैलाश नगर, आरती बंछोर करंजा भिलाई, पुष्पा पटेल अंडा, ईश्वरी देवांगन शिक्षक नगर,, रजनी शर्मा रायपुर, मधुलिका दुबे जमनीपाली, विभा सोनी जांजी,आशा उज्जैनी जांजी, सुधारानी शर्मा सूरदा,अर्चना शर्मा अकलतरा, स्नेहलता टोप्पो सरगुजा, माधवी गणवीर बांधाबाजार, नीता त्रिपाठी सेक्टर 6,रूपा साहू कोडिया, संगीता चन्द्राकर भिलाई, प्रज्ञा सिंह हनोदा,योगमाया वर्मा बोरसी, चन्द्रप्रभा साहू तिरगा,सरोजनी बघेल पुलगांव, कादम्बिनी यादव बडगांव,कैशरीन बेग भण्डेरा, नंदा सोनी भण्डेरा सरस्वती श्रीवास्तव अंजोरा,सीमा राठोर सारा गांव,सपना बनोडे अहेरी, नूरजहाँ शेख़ दुर्ग, निदि देशमुख चिखली, शकीला देवदास पाटन,कल्पना स्वामी दुर्ग,नानकी अडानी लिटिया,गीता देवी हिमधर फरसवानी,चित्रमाला राठी पाउवारा, विजय लक्ष्मी राव अंडा,राईया खान सेक्टर 06,रेखा बैस बालोद ,  आदि सम्मानित हुआ ।

उत्कृष्ट संस्था सम्मान- चौहान फाउंडेशन दुर्ग, जन समर्पण एक प्रयास फाउंडेशन, नई पहल फाउंडेशन उमरपोटी को प्रदान किया । बालिकाओ को भी उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु बालिका प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें नंदनी बघेल, रेणुका साहू, देविका साहू, राजेश्वरी साहू, मुस्कान साहू, भावना यादव, दुर्गा यादव, लक्ष्मी यादव, तिलेश्वरी यादव, दिव्या चिचखेडे, चारू वर्मा, दिन्शा साहू, श्वेता देवांगन, पीयूषा रजक, राधिका निषाद आदि 40 बालिका सम्मानित हुई साथ ही पूरे कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले शास.उ.मा.शाला बोरी के स्काउट और गाइड के बच्चों को प्रोत्साहित करने सम्मानित किया ।  आभार प्रर्दशन चन्द्रकांत साहू जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम का संचालन संजय मैथिल, रूपा साहू व पुष्पा पटेल ने किया ।

इस अवसर पर संयोजक -डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” ,प्रांताध्यक्ष-कौशलेन्द्र पटेल, अश्विनी साहू व माधवी गणवीर,  महासचिव- पवन सिंह, कोषाध्यक्ष-अर्जुन कश्यप, सचिव-मधु कौशल, संयुक्त सचिव-बोधी राम साहू, प्रचार मंत्री- संतोष कुमार राजपूत, संगठन मंत्री- अशोक गुप्ता व जितेन्द्र कुमार रत्नाकर दुर्ग जिला अध्यक्ष-चन्द्रकांत साहू, उपाध्यक्ष-विक्रम सिंह व संजय मैथिल, महासचिव-रेखा शर्मा, सचिव- बेनीराम वर्मा ,देशबंधु शर्मा व नागेश्वरी साहू, सहसचिव-एकता यादव व रूपा साहू, संगठन मंत्री-होरीलाल चतुर्वेदी,प्रचार मंत्री-गोपाल ध्रुव, प्रवक्ता-ईश्वरी ठाकुर व संजय चन्द्राकर, दुर्ग ब्लाक प्रभारी-नीता त्रिपाठी,पाटन ब्लाक प्रभारी – घनश्याम मंडावी,सलाहकार-परस राम साहू, खरारी राम देवांगन, पुष्पा पटेल,रेखा कटियार,  सदस्य-उमा राठोड़, आरिफ खान, पुष्पा ध्रुव, पुष्पा चौधरी, कुलदीप वर्मा, विमल साहू, मनोज कुमार गुप्ता, सरस्वती श्रीवास्तव, अंजुलता त्रिपाठी, संगीता चन्द्राकर,  जांजगीर जिला के पदाधिकारी-विजय प्रधान, राघवेन्द्र राठौड़, राज किशोर धिर्री, संजय राठोड़, कुमुदनी द्विवेदी, जयंती दुबे, आर.के.द्विवेदी, हरि राम जायसवाल,  मुगेली जिला अध्यक्ष-डॉ.सत्यनारायण तिवारी, सचिव-दयाराम साहू, उपाध्यक्ष-सुधा रानी शर्मा,गोविन्द पाण्डेय, लक्ष्मण साहू, अभिजीत तिवारी   बालोद जिला अध्यक्ष-अरूण कुमार साहू, उपाध्यक्ष-कमला वर्मा, कोषाध्यक्ष-लेखराम साहू, सहसचिव-कादम्बिनी यादव, प्रचार मंत्री-पुष्पा चौधरी, सलाहकार-मधुमाला कौशल,कविता वानखेडे, सदस्य-कैशरीन बेग,नंदा साहू, धर्मेन्द्र कुमार श्रवण,एस.जानसन,  कोरबा जिला से मधुलिका दुबे ,एम.के.दुबे, जयराम साहू, बिलासपुर से आशा उज्जैनी, सरगुजा से स्नेह लता टोप्पो, सुचिता साहू,सहित  दुर्गा देवांगन, दृष्टि देवांगन, सुरेश टाडेकर, विनीता सिंह ,राजाराम रसिक, शोभा, भारती, निशि ढोके, शिखा ढोके, ईशा वर्मा, चित्ररेखा वर्मा आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!