March 14, 2020
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी ने मनाया बुजुर्गों व दिव्यांगों के साथ होली मिलन
दुर्ग. शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला ने संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन में होली मिलन समारोह का आयोजन वृद्धा आश्रम दुर्ग में जाकर वृद्धजन व दिव्यांग जनो के साथ सादगी पूर्वक होली मिलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वागत सत्कार हुआ सभी को गुलाल का टीका लगाकर चरण स्पर्श कर आशीष लिया फिर गीत संगीत की प्रस्तुति हुई जिसमें शिक्षक, बुजुर्ग व दिव्यांगों ने अपनी प्रतिभा दिखायी और फूलों के बौछार कर होली मनाया गया । सभी को फल वितरण किया गया । सर्वप्रथम संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” ने अपने उदबोधन में कहा किसी भी कार्यक्रम की खुशी किसी के चेहरे में मुस्कान देने से मिलता हैं इसलिए हमने वृद्धा आश्रम में आकर बुजुर्गों व दिव्यांगों के साथ ही सादगी पूर्वक फूलों की होली खेलने व कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी देने आये हैं । वहीं प्रांताध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने अपने उदबोधन में शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ उद्देश्य को बताते हुए सभी से आशीर्वाद मांगी। प्रदेश सचिव- मधुमाला कौशल ने कही कि आज यहाँ आकर धन्य हो गया हूँ यहाँ आने का हमेशा मन रहता पर नहीं आ पाया यह अवसर हमारे संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” ने आज दिया जिसका मैं हमेशा कृतज्ञ रहूंगी । जिलाध्यक्ष-चन्द्रकांत साहू ने कहा कि यहां आकर होली मिलन तो एक बहना है हमे आप लोगों का साथ व आशीर्वाद पाना है । वृद्धा आश्रम की निशा तिवारी ने भी अपने उदबोधन में शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के कार्य का प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके इस तरह के कार्य से हमें काफ़ी खुशियाँ मिलीं जो हमें अपनो ने तो यहां छोड़ दिया पर आप लोग आकर अपनापन दिया हैं बहुत अच्छा लगा देवांगन तो जब भी समय मिलता है हमारे बीच आ जाते हैं आप सभी प्रगति करें यही कामना है । प्रदेश गौरक्षा वाहिनी संरक्षक- प्रमोद जैन व दुर्ग जिला दिव्यांग संघ के अध्यक्ष- विनोद कुमार सिंह राजपूत ने भी अपने उदबोधन कहा कि शिवनारायण देवांगन दिव्यांग होते हुए भी सामाजिक सेवा के क्षेत्र कार्य कर रहे है जो बधाई के पात्र हैं । उपस्थित सभी ने उदबोधन में कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी विचार रखे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रूपा साहू व आभार प्रर्दशन होरी लाल चतुर्वेदी ने किया । इस अवसर पर संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस”, प्रांताध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, प्रदेश महासचिव पवन सिंह, प्रांत सचिव मधु माला कौशल, जिला अध्यक्ष चन्द्रकांत साहू,उपाध्यक्ष-संजय मैथिल, महासचिव-रेखा शर्मा, संगठन मंत्री-होरीलाल चतुर्वेदी, सहसचिव-रूपा साहू, कुलदीप वर्मा, प्रवक्ता-संजय चन्द्राकर, प्रचार मंत्री-गोपाल ध्रुव , बालोद जिला उपाध्यक्ष कमला वर्मा, इक्का मेम, प्रमोद जैन-सरंक्षक प्रदेश गौरक्षा वाहिनी, विनोद कुमार सिंह राजपूत अध्यक्ष दुर्ग जिला दिव्यांग संघ,श्रद्धा साहू संयोजक नई पहल फाउंडेशन, प्रवीण देवांगन, कल्याणी बेलचंदन, रामेश्वर मिर्झा, सुशीला डहरे, आदि उपस्थित थे।यह जानकारी प्रदेश संयुक्त सचिव बोधीराम साहू एवं प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार रत्नाकर ने सयुक्त रूप से दी।