April 9, 2020
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के सदस्य कर रहे कोरोना से बचाव हेतु योगदान
बिलासपुर. शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते सभी पदाधिकारी व सदस्य अपने अपने स्तर पर बचाव के लिए अपना पूरा योगदान दे रहे हैं । संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन “आस” ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस हमारे लिये काफ़ी मुसीबत पैदा कर दी जिसका कोई इलाज नहीं है पर बचाव ही इसका ईलाज है देश में लाॅक डाउन चल रहा है तो हमे घर में रहकर ही सोशल डिस्टेन्स बनाकर रहे, मास्क पहनकर रहे, हाथ बार बार धोते रहना हीं समझदारी है सभी को इसका पालन करना चाहिए । संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन “आस” ने बताया कि हमारे पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने स्तर पर बचाव के लिए सहयोग कर रहे हैं । एक ओर जहां शिक्षिका व सहसचिव रूपा साहू, शिक्षिका व बालोद जिला उपाध्यक्ष-कमला वर्मा, सलाहकार-मधु माला कौशल, सदस्य-कादम्बिनी यादव, अर्जुन्दा के शिक्षिका व सदस्य-पुष्पा चौधरी , पुष्पा पटेल अंडा, शिक्षिका व सदस्य-कैशरीन बेग सहित कई सदस्य ने स्वयं मास्क बनाकर अबतक हजार लोगों के आसपास वितरण कर चुके हैं और जारी है ।
वहीं उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये गीत तैयार कर सोशल मीडिया में संदेश देकर बचाव के लिए प्रेरित कर रहे हैं वही बालोद अध्यक्ष अरूण साहू महासचिव-कामता प्रसाद साहू, श्रवण सोनी, हर्षा देवांगन, जांजगीर जिला कै अध्यक्ष बोधी राम साहू, कोरबा के मधुलिका दुबे, सरगुजा- स्नेहलता टोप्पो जांजगीर के चमेली साहू, मुगेली के संतोष कुमार राजपूत, दुर्ग के अध्यक्ष-चन्द्रकांतसाहू, संजय चन्द्राकर,पुष्पा पटेल, संजय मैथिल, कुलदीप वर्मा, ईश्वरी ठाकुर, रायपुर से सुचिता साहू सहित ने कविता व गीत के माध्यम से बचाव के संदेश दे रहे हैं । वही प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, महासचिव पवन सिंह,उपाध्यक्ष-अश्विनी कुमार साहू, प्रदेश संगठन मंत्री-जितेन्द्र कुमार रत्नाकर सुनील कुमार बंछोर , विमल साहू ,गोपाल ध्रुव, सहित कई सदस्य ज़रूरतमंदों को जरूरत का सामान पहुँचा रहे हैं सभी सदस्यों ने अपने-अपने स्कूल के बच्चों व पालको से एक अपील व्हाट शप व फोन के माध्यम से देकर बचाव के लिए प्रेरित कर रहे हैं ।वही सभी ने एक दिन का वेतन मुख्य मंत्री सहायता कोष के लिए दिये है ।