शिखर धवन ने रोहित शर्मा और सुरेश रैना को छोड़ा पीछे, हासिल किया ये खास मुकाम
दुबई. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captials) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल में 5000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. धवन ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के साथ हुए मुकाबले के दौरान यह मुकाम हासिल किया है. वह आईपीएल में 5000 या उससे अधिक रन बनाने वाले मात्र पांचवें बल्लेबाज हैं. इस मैच से पहले आईपीएल में 5 हजारी बनने के लिए धवन को 62 रनों की दरकार थी, जिसे गब्बर ने शानदार अंदाज में हासिल किया है.
धवन के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 5759, चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना ने 5368, मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 5158 और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने 5037 रन बनाए हैं.
शिखर धवन आइपीएल में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं और इसके लिए धवन ने सुरेश रैना और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया हैं. धवन ने 5 हजार रन 168 पारियों में पूरे किए हैं. जबकि रैना ने 173 और रोहित ने 187 पारियों में ये कारनामा किया था. इस रेस में डेविड वॉर्नर सबसे आगे हैं. वॉर्नर ने ये कमाल 135 पारियों में पूरा किया था. वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 157 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी.
धवन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नाबाद रहते हुए 61 गेंदों में 12 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 106 रनों की तूफानी पारी खेली. धवन आईपीएल में दो मैचों में लगातार दो शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले धवन ने दिल्ली के पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के विरुद्ध नाबाद 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. बता दें कि धवन की इस शतकीय पारी के बावजूद भी दिल्ली कैपिटल्स को किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.