शिबानी डांडेकर ने साधा अंकिता लोखंडे पर निशाना, तो एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व प्रेमिका और जानी मानी एक्ट्रेसअंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) लगातार सुशांत के परिवार का साथ देती नजर आ रही हैं. इसी बीच उन्होंने ‘हेटर्स’ के लिए एक पोस्ट लिखते हुए रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को लेकर कुछ सवाल किए थे. लेकिन रिया की दोस्त शिबानी डांडेकर (Shibani Dandekar) ने अंकिता पर निशाना साधते हुए उनके खिलाफ एक पोस्ट लिख दिया. जिसके बाद अब अंकिता ने उन्हें करारा जवाब दिया है.
शिबानी ने अपनी पोस्ट पर कहा था कि अंकिता लोखंडे इस मामले में रिया चक्रवर्ती को टार्गेट करके 2 सेकेंड का फेम पाना चाहती हैं. लेकिन अब अंकिता लोखंडे ने इतने साफ लहजे में इसका जवाब दिया है कि लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. अंकिता ने लिखा, ‘2 सेकेंड की लोकप्रियता’, इस मुहावरे ने आज मुझे सोच में डाल दिया. मैंने टेलीविजन इंडस्ट्री में जी सिने स्टार की खोज शो से साल 2004 में कदम रखा था. लेकिन मेरा असली सफर 2009 में पवित्र रिश्ता के साथ शुरू हुआ, जो 2014 तक चला. मैं इसके साथ अन्याय करुंगी, अगर मैं यह नहीं बताउंगी कि शो हाइएस्ट टीआरपी के साथ छह सालों तक सबसे बेस्ट शो रहा है. प्रसिद्धि केवल प्यार का उत्पाद है जो एक एक्टर को जनता से प्राप्त होता है. दर्शकों के साथ मैं भी अभी भी अर्चना कैरेक्टर से खुद को जुड़ा हुआ पाती हूं.’
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) यहीं चुप नहीं हुईं बल्कि उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा, ‘सौभाग्य से मुझे मणिकर्णिका और बागी 3 में काम करने का मौका मिला. इन्हें शामिल करते हुए, मैं टेलीविजन और बॉलीवुड में पिछले 17 सालों से एक्टर हूं और अब जब मैं अपने दोस्त सुशांत के लिए न्याय का समर्थन कर रही हूं तो मेरे लिए एक विचार व्यक्त किया गया कि मैं न्याय की बात इसलिए कर रही हूं, क्योंकि मुझे 2 सेकेंड की प्रसिद्धि और सस्ता प्रचार चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने टेलीविजन में ज्यादा काम किया है, बॉलीवुड में नहीं?” अंकिता ने आगे यह भी लिखा कि उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस होने पर जितना गर्व है उतना ही एक टेलीविजन एक्ट्रेस होने पर भी गर्व है.