शिल्पा शेट्टी के बाद कंगना रनौत के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, आई ये खुशखबरी!
नई दिल्ली. बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी तल्ख बयानबाजी के कारण सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन अब वह एक खुशखबरी देने के कारण चर्चा में हैं. बीते दिन 44 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के घर बेटी के जन्म की खबर सामने आई वहीं अब कंगना रनौत की बहन रंगोली ने भी एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है.
रंगोली ने TWEET करते हुए लिखा है, ‘मेरा एक बच्चा है, फिर भी मैं और मेरे पति एक बच्ची को गोद लेना चाहते हैं. मैं कपल्स को बच्चा गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करूंगी, बजाय सरोगेसी के. इसके जरिए उन बच्चों को घर दिलाएं जो पहले से ही इस दुनिया में हैं और उनका ख्वाब भी पूरा हो जो पैरेंट बनना चाहते हैं.’
रंगोली ने अपनी बात को यहीं खत्म नहीं किया बल्कि उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरी बहन ने हमें प्रेरित किया है. अजय और मैंने सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली हैं. कुछ ही महीनों में हमारे घर नन्ही परी आने वाली है, जिसका नाम कंगना ने ‘गंगा’ रखना तय किया है. खुशकिस्मत हूं कि मैं एक बेटी को घर दिलाने के काबिल हूं.’
आपको याद दिला दें कि रंगोली का एक बेटा है, जिसका नाम पृथ्वी है. कंगना कई बार अपने भांजे पृथ्वी के साथ फिल्मों के सेट पर स्पॉट होती हैं. वह अक्सर अपनी छुट्टियों में भी अपने भांजे के साथ ही समय बिताती नजर आती हैं.
बीते दिन शिल्पा शेट्टी ने अचानक दोबारा मां बनने की खबर देकर सभी को चौंका दिया था. शिल्पा शेट्टी ने सरोगेसी के जरिए यह बेटी पाई है. शिल्पा ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा था, ‘ओम श्री गणेशाय नम:, हमारी दुआओं का आज इस चमत्कार के जरिए जवाब मिला है. हम दिल से ईश्वर का आभार व्यक्त करते हैं. हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे घर में एक नन्हीं परी आई है, जिसका नाम समीशा शेट्टी कुंद्रा है. समीशा का जन्म 15 फरवरी को हुआ है. परिवार में इसे सब जूनियर SSK कह पुकार रहे हैं.’