शिवपाल ने मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स में जीता गोल्ड, गुरप्रीत को ब्रॉन्ज मेडल

वुहान (चीन). भारत के भाला फेंक एथलीट शिवपाल सिंह (Shivpal Singh) ने गुरुवार को सातवें सीआईएसएम मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स (7th CISM Military World Games) में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. एक अन्य भारतीय गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. शिवपाल सिंह भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं.
शिवपाल सिंह ने मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स (Military World Games) के जेवलिन थ्रो इवेंट में 83.33 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया. 24 साल के शिवपाल ने इस साल दोहा में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 86.26 मीटर के साथ सिल्वर मेडल जीता था.
इस बीच, भारतीय थल सेना में कार्यरत गुरप्रीत सिंह ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में 585 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. 31 साल के गुरप्रीत अमृतसर से हैं. गुरप्रीत 2010 में भारत में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स मे दो गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
इससे पहले आनंदन गुणासेकरन ने मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स में मंगलवार को दिव्यांग इवेंट में भारत को दो गोल्ड मेडल दिलाए. उन्होंने पुरुषों के 100 और 400 मीटर आईटी-1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीते. आनंदन इससे पहले पैरा-एशियन गेम्स में भी सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं.