शिवराज सरकार पुजारियों को देगी मानदेय, कमलनाथ ने लिखी थी चिट्ठी


भोपाल. मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सरकार ने मठ-मंदिरों और पुजारियों को मानदेय देने के लिए 8 करोड़ रुपये जारी किए हैं. धर्मस्व विभाग के ACS मनोज श्रीवास्तव ने पुजारियों की समस्या का संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किया है.

दरअसल लॉकडाउन के दौरान मंदिरों के बंद होने की वजह से मंदिरों का खर्चा चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है. दान दक्षिणा और चढ़ावे के ना आने की वजह से मंदिर के पुजारियों को दिक्कत हो रही थी.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को सीएम शिवराज से पुजारियों के गुजारे भत्ते की मांग को लेकर पत्र लिखा था. उन्होंने कहा था, ‘लॉकडाउन की वजह से सभी मंदिर बंद हैं, जिससे यहां श्रद्धालु दर्शन करने नहीं आ रहे हैं. मंदिरों में चढ़ावा भी नहीं मिल रहा है. इससे पुजारियों का रोज का खर्च तक नहीं चल पा रहा है. इसीलिए राज्य सरकार को छोटे-बड़े मठों में पूजा के लिए 5,000 रुपये प्रति माह, जबकि पुजारियों को 7500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता के लिए देना चाहिए.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!