शिवसेना ने सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं पर साजिश का लगाया आरोप
मुंबई. शिवसेना(Shivsena) ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) को 23 वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेताओं द्वारा ‘पूर्णकालिक’ पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर लिखा गया पत्र राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के नेतृत्व को खत्म करने की साजिश थी.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा कि, ‘‘ये नेता तब कहां थे जब भाजपा वाले राहुल गांधी पर ‘तीखे’ हमले कर रहे थे और उनके कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद इन नेताओं ने पार्टी को एक्टिव करने की चुनौती क्यों नहीं ली.’’
इसमें लिखा गया है, ‘‘जब भीतर से ही लोग राहुल गांधी के नेतृत्व को खत्म करने के साजिश रच रहे हैं, तो पार्टी को ‘पानीपत’ (हार) मिलना तय है. इन पुराने नेताओं ने राहुल गांधी को आंतरिक रूप से नुकसान पहुंचाया है, ऐसा नुकसान जो भाजपा ने भी उन्हें नहीं पहुंचाया है.’’
शिवसेना ने कहा, ‘‘उनमें से कोई भी जिला स्तर का नेता भी नहीं है, लेकिन गांधी और नेहरू परिवार के बल पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री बने.’’ उल्लेखनीय है कि शिवसेना ने पिछले साल भाजपा से अलग होने के बाद महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन किया था.
संपादकीय (Editorial) में लिखा, ‘‘सभी राज्यों में कांग्रेस के पुराने नेता केवल अपना ‘स्थान’ बचाये रखने के लिए “सक्रियता” दिखाते हैं और समयानुसार भाजपा से हाथ मिलाते हैं. वे केवल यही सक्रियता दिखाते हैं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी इसके बारे में क्या कर सकते हैं? यह एक नया राजनीतिक कोरोना वायरस है.’’