शिवसेना में शामिल हुए सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा, आदित्य ठाकरे के साथ आए नजर

नई दिल्ली. शिवसेना पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) की मौजूदगी में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा (Shera) शुक्रवार को शिसेना में शामिल हुए. इस बात की जानकारी शिवसेना पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए दी. साथ ही उस ट्वीट के जरिए कुछ तस्वीरें भी शेयर की गईं, जिसमें उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के साथ शेरा नजर आ रहे हैं. 

अपना चुनावी मैदान में आदित्य ठाकरे 
बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के लिए शिवसेना चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है. माना जा रहा है कि यह चुनाव शिवसेना (Shiv Sena) के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस विधानसभा चुनाव से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे अपना चुनावी डेब्यू करने जा रहे हैं. आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सपोर्ट में कुछ बॉलीवुड सितारे भी उनके साथ खड़े हैं, जिसमें संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती का नाम मुख्य रूप से शामिल है.

मिथुन ने एक वीडियो रिलीज करके अपने चाहने वालों से अपील की है कि वे आदित्य ठाकरे के वोट करें. मिथुन ने वीडियो मे कहा कि वह जब भी मातोश्री गए खाना खाकर ही आए. बाला साहेब उनके लिए पिता समान थे. वहीं, संजय दत्त ने कहा है कि आदित्य ठाकरे तो राजानीति का उभरता हुआ सितारा हैं. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!