शुभमन गिल जताई ख्वाहिश, टेस्ट क्रिकेट का ये रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं


नई दिल्ली.अपने देश के लिए खेलने की चाहत हर खिलाड़ी को होती है. हर कोई रिकॉर्ड तोड़ने का सपना देखता है, लेकिन उन्हें पूरा करने की कुव्वत कम ही लोग दिखा पाते हैं. जूनियर क्रिकेट के हीरो शुभमन गिल (Shubman Gill) को उन चुनिंदा क्रिकेटरों में गिना जाता है, जिनसे उम्मीद की जा रही है कि वो भविष्य में कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे. अब गिल ने खुद उस एक रिकॉर्ड के बारे में बताया है, जिसे तोड़ने का वो ख्वाब देखते हैं.

बनाना चाहते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
20 साल के शुभमन गिल ने अपनी आईपीएल (IPL) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लाइव सेशन में फैंस के सवालों का जवाब देते हुए अपनी चाहत जाहिर की. टीम इंडिया के लिए 2 वनडे मैच खेल चुके गिल ने एक सवाल के जवाब में बताया कि वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलना चाहते हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहते हैं. ये रिकॉर्ड फिलहाल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम पर है, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच में 15921 रन अपने नाम किए थे.

हार्दिक पांड्या की स्लेजिंग को बताया फनी मूमेंट
एक फैन ने गिल से मैच के दौरान उनके ऊपर विपक्षी क्रिकेटर की छींटाकशी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे एक रणजी मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की स्लेजिंग याद है. उसने चौका लगने पर मुझे बार-बार आकर कहा था कि अब बाउंड्री लगाकर दिखा. मुझे ये देखकर हंसी आ गई थी. ये फनी मूमेंट आज तक याद है.

विराट कोहली को आदर्श मानते हैं गिल
गिल भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं. ये संयोग है कि गिल को 2014-15 में लगातार बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से दूसरे साल बेस्ट जूनियर क्रिकेटर चुने जाने पर कोहली के साथ ही वार्षिक पुरस्कार समारोह में शामिल होने का मौका मिला था, जो उस साल सीनियर क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे. बाद में कोहली की ही कप्तानी में गिल ने अपना इंटरनेशनल करियर भी शुरू किया.

इंडिया-ए के बनाए जा चुके हैं कप्तान
गिल को भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले 2 मौकों में बड़ी सफलता नहीं मिली है, लेकिन उन्हें भविष्य का क्रिकेटर माना जाता है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीसीसीआई ने इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड के दौरे पर गई इंडिया-ए टीम की कप्तानी शुभमन गिल को ही दी थी. गिल ने इस दौरे पर दो फर्स्ट क्लास मैच में 83, नाबाद 204 और 136 रन की पारियां खेली थीं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!