March 25, 2020
शैलेश पांडे ने केंद्रीय जेल का किया निरीक्षण, बंदियों को वितरित किया मास्क
बिलासपुर. कोरोनो वायरस के बढ़ते प्रकोप और शहर को सुरक्षित और लोगों को लॉक डाउन के दौरान किसी तरह की समस्या ना हो इसका जायजा लेने विधायक शैलेश पांडे रोज शहर के सड़कों पर निकल रहे हैं। व्यापारी आम जनता सभी को इस समय सावधानी बरतने और घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज विधायक शैलेश पांडे केंद्रीय जेल का निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने बंदियों को मास्क वितरित किया और संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी। इस दौरान कैदियों को कोरोना वायरस से वहाँ उपस्थित अधिकारियों को जेल परिसर को साफ सुथरा रखने का निर्देश देते हुए विधायक श्री पांडे ने कहा कि इस समय पूरा संसार कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है। यह बीमारी अब हमारे देश में भी दस्तक दे चुकी है, हम सभी को इस संकट के समय में एकजुट होकर इस बीमारी को हराना है। शासन और प्रशासन दोनों मिलकर लोगों के बेहतर से बेहतर कार्य कर रहे हैं, आप में से किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है, इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही होने पर परिणाम गंभीर हो सकते हैं । इस बात को समझते हुए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि शासन और प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर कांग्रेस नेता पंकज सिंह और जेल प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।