March 26, 2020
शैलेश पांडे ने कोरोना संकट से निपटने दिए 20 लाख
बिलासपुर. नगर विधायक पांडे ने करोना वायरस संक्रमण के बचाव और सहायता के लिए विधायक निधि से स्वास्थ्य विभाग 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुछ कार्य अनुशंसा की थी, जिनकी अनुमति शासन में लंबित है, ऐसे लंबित कार्यो की अनुशंसा में परिवर्तन कर वर्तमान में कोरोना वायरस की महामारी से बिलासपुर की जनता के बचाव और रोकथाम हेतु 20 लाख रुपए दिए हैं।
करोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए अब लोग खुले हाथों से आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। 2 दिन पूर्व नगर विधायक शैलेश पांडे ने मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में 1 माह का वेतन प्रदान किया था। इसके बाद से लगातार प्रदेश भर के जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन उद्योगपति सहित अन्य लोग इस महामारी से लड़ने के लिए आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। आज नगर विधायक शैलेश पांडे ने अपने विधायक निधि से 20 लाख रुपए स्वास्थ्य विभाग को प्रदान करने का की घोषणा की है । शैलेश पांडे ने बताया कि विधायक निधि की 20 लाख रुपए की राशि अब इस महामारी के लिए खर्च की जाएगी । इसके लिए हम ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जानकारी दे दी है। संक्रमण के बढ़ते रूप को देखते हुए अब बड़ी संख्या में लोगों को सामने आकर मदद करनी चाहिए।