शैलेष पहुंचे पंप हॉउस का निरीक्षण करने, गंदगी देख ठेकेदार को लगाई फटकार

बिलासपुर। विधायक शैलेश पाण्डेय ने आज शहर के शनिचरी बाजार में फल सब्जी मछली मार्केट, फर्नीचर गली और सीवरेज के द्वारा निर्माणाधीन पम्प हाउस का निरीक्षण किया गया। जिसमें सफाई व्यवस्था को लेकर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया और सफाई के ठेकेदार कंपनी को गंदगी को लेकर फटकार लगाई। मछली बाजार को वहां के लोगों की मांग को लेकर अन्य स्थान में शिफ्ट करने को निगम को निर्देशित किया। कुछ गलियों में पेयजल की कमी हो रही थी, उसको भी निराकरण करें, सीवरेज के पम्प हाउस का औचित्य को लेकर निगम से चर्चा किया और वहां की समस्या और निर्माण को लेकर निर्देश दिया। वहां स्तिथ सुलभ शौचालय को खोला जाए, इसको भी निगम को कहा। बैंड पार्टी संघ के पदाधिकारियों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने और उनकी मांग को लेकर शासन और प्रशासन को स्मरण करवाने की जानकारी भी विधायक द्वारा पदाधिकारियों को दी गई। इसके अतिरिक्त किलावार्ड में पूर्व विधायक बद्री धर दीवान से मुलाकात किया और वहां के पार्षद और पूर्व जनप्रतिनिधियों और महिला नेत्रियों और अन्य कार्यकर्ताओ और विशिष्ट जनों के घर बैठकर वार्ड की स्तिथि का जायजा लिया और कोरोना संक्रमण से बचने का निवेदन किया। आज साथ मे निगम के पार्षद प्रियंका यादव, सीमा पाण्डेय, रामा बघेल, निगम के एल्डरमैन शैलेन्द्र जायसवाल, बंटी गुप्ता, दीपांशु श्रीवास्तव, मोती थावरानी, विक्की आहूजा, विनय शुक्ला, आदेश पाण्डेय, कमल गुप्ता, सुदेश दुबे, रिंकू छाबरा, अंकित गौरहा, ऋषि पाण्डेय, राकेश समुद्रे, लल्ला सोनी, मोनू अवस्थी, रामदुलारे रजक, भरत देवांगन, भरत जुर्यनी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!