शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 टेररिस्ट मारे गए
शोपियां. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच देर रात से मुठभेड़ जारी है. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चल रही हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे जा चुके हैं और अभी भी दो आतंकवादी छिपे हो सकते हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया.
बता दें कि मंगलवार को दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के मेल्होरा गांव में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद सेना की 55 आरआर, एसओजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर शाम मेल्होरा गांव में घेराबंदी की.
पुलिस के मुताबिक इसके बाद संयुक्त दल द्वारा संदिग्ध स्थान की जैसे ही घेराबंदी की गई और फिर चेतावनी के लिए कुछ गोलियां चलाईं तो छिपे आतंकी जवाब में ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इलाके को हर तरफ से घेर लिया गया.
गौरतलब है कि मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलाकर घेरा तोड़ने की कोशिश भी की लेकिन संयुक्त टीम ने आतंकियों की गोलियों का जवाब देते हुए उन्हें घेरे से बाहर जाने नहीं दिया. इस बीच क्षेत्र में ज्यादा संख्या में सुरक्षाबलों को लाकर घेरा भी सख्त किया गया. आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर बचने की कोशिश ना करे इसीलिए सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल पर लाइटों को भी लगाया गया.