शोपियां में सेना की कामयाबी, एक आतंकी ढेर, 2 से 3 आतंकी घर में कैद
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, हालांक इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके अलावा अभी भी 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है. सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के शोपियां के ख्वाजपोरा इलाके में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. मिल रही जानकारी के मुताबिक सेना ने दो से तीन आतंकियों को एक घर में बंद कर दिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने साझा सर्च ऑपरेशन चलाया. अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़े, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि एक घर में दो से तीन आतंकियों को कैद कर लिया गया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.