शोभा टाह के पुण्य तिथि पर हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


बिलासपुर.स्व.श्रीमती शोभा टाह की पुण्य स्मृति में शोभा टाह फाउंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 5 जनवरी दिन रविवार को शासकीय हाई स्कूल बिजौर में रखा गया है यहां निशुल्क डायबिटीज ,रेटिनोपैथी, एवं मोतियाबिंद कांच बिंद की जांच किया जायेगा,साथ ही निशुल्क चश्मा ट्राई साइकिल एवं हीरिंग मशीन जरूरतमंदों को दिया जाएगा ,इस संबंध में शोभा टाह फाउंडेशन के संस्थापक श्री अनिल टाह ने बताया कि विगत 12 वर्षों से स्वर्गीय श्रीमती शोभा टाह की पुण्य स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहा है इस बार तेरहवीं स्मृति है इस बार ग्राम बिजौर में यह स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया जा रहा है .


वही शिविर के संबंध में उन्होंने बताया कि यहां पर रजिस्ट्रेशन के उपरांत बीमारियों की निशुल्क जांच आईंएमए के स्पेशलिस्ट डॉक्टर एवं सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के टीम के द्वारा की जाएगी, साथ ही आयुर्वेदिक सहित होम्योपैथी डॉक्टरों की भी उपस्थित रहेंगे,यहाँ सभी प्रकार के मरीज जैसे नेत्र रोग, स्त्री रोग ,शिशु रोग ,दंतरोग अस्थि रोग, चर्म रोग, मधुमेह सिकल सेल रक्त परीक्षण,नाक, कान, गला रोग के मरीजो जाँच किये जायेंगे, इस शिविर में लाभ लेने के लिए सुबह 9से11 पंजीयन कराना होगा, वही 11बजे4बजे तक जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि समस्त ग्रामवासी एवं नगर वासियों से अनुरोध है कि इस शिविर में आकर संपूर्ण लाभ उठावे एवं जीवन को स्वास्थ्य एवं सुखमय बनावे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!