May 19, 2020
श्रमिकों को चाय नाश्ता के साथ गमछा का वितरण किया गया
बिलासपुर. मीलो दूर से नंगे पैर सायकल या पैदल चलकर बिलासपुर होते हुए झारखंड , मंडला , अम्बिकापुर जाने वाले कई श्रमवीरो के चेहरे पसीने से लथ पथ हो जाते है । जिन्हे वे अपनी साड़ी या शर्ट से पोंछ कर फिर उसी कपड़े से बच्चो का मुंह पोछते है जिससे कोरोना संक्रमण का डर बना रहता है ।इसी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए समाजिक संस्था एक नई पहल ने बिलासपुर से होकर गुजरने वाले श्रमिकों को पेन्ड्री डीह बायपास व हाईटेक बस स्टैंड में आज सुबह सुबह चाय बिस्किट व पानी की बोतल के साथ साथ गमछा वितरण भी किया – इस नेक कार्य में रेनू गौतम , रेखा आहूजा , नवीन पंजवानी , अनिल सोड़ेजा , हरीश भगतानी , मुरली रावलानी, मनोज सरवानी , संगम सोनी व ग्रुप संयोजक सतराम जेठमलानी का विशिष्ट योगदान रहा।