May 25, 2020
श्रमिक स्पेशल गाड़ी में बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया गया
बिलासपुर.बिलासपुर व अनूपपुर स्टेशनों में मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा irctc के माध्यम से नामित गाड़ियों में खानपान की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही आवश्कतानुसार श्रमिक यात्रियों की हर संभव मदद भी की जा रही है। इसी संदर्भ में कल रात बिलासपुर स्टेशन में गाड़ी संख्या 09469 बमईरोड-हटिया श्रमिक स्पेशल गाड़ी में दो बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया गया। सम्पूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद अथक प्रयास कर इन दोनों बच्चों के लिए दूध की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। रेलवे द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की बच्चों के माता-पिता तथा श्रमिक यात्रियों ने सराहना की तथा रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया।