श्रमिक स्पेशल ट्रेन से छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिक पहुंचे बिलासपुर

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, लॉकडाउन के कारण विभिन्न् स्थारनों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को विभिन्न् स्थानों पर ले जाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। मानक प्रोटोकॉल्सक के अनुसार इन फंसे हुए लोगों को भेजने वाली और उनकी अगवानी करने वाली संबंधित दोनों राज्यं सरकारों के अनुरोध पर ये विशेष रेलगाडि़यां एक जगह से दूसरी जगह के बीच चलाई जा रही है |  इसी संदर्भ में गुजरात में फंसे छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों  के घर वापसी हेतु श्रमिक स्पेशल ट्रेन क्र 09659 अहमदाबाद से बिलासपुर के मध्य चलाई गई | यह गाड़ी दिनांक 10 मई को अहमदाबाद से शाम 04 बजे रवाना हुई थी तथा दिनांक 11 मई को प्रातः 09.50 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंची | इस ट्रेन में कुल 24 कोच थे जिसमें 2SLR, 4 General, 18 Sleeper कोच शामिल थे । इस दौरान स्टेशन में श्रमिको के देखरेख व अन्य व्यवस्थाओं हेतु रेलवे तथा राज्य प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे | इन्हे सुरक्षित व सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुपालन के साथ उतारने हेतु स्टेशन में बेरिकेटिंग व मार्किंग बनाए गए थे तथा स्वास्थ्य परीक्षण के समुचित प्रबंध किए गए थे | गाड़ी के आगमन के उपरांत सभी को भोजन कराया गया | इसके उपरांत सभी को मास्क व सेनिटाइजर दिये गए तथा योजनाबद्ध तरीके से बारी-बारी से सभी को सामाजिक दूरी बनाते हुये गाड़ी से उतारा गया | इसके पश्चात सभी का थर्मल स्क्रीनिंग व अन्य स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल टीम द्वारा किया गया किया गया | इस गाड़ी में आए सभी श्रमिकों को रेलवे तथा राज्य प्रशासन के समन्वय के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन कराते हुये स्टेशन परिसर के बाहर खड़ी बसों के माध्यम से राज्य प्रशासन द्वारा क्वारंटिन सेंटर ले जाया गया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!